राकेश बेदी की 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एंट्री, निभाएंगे ये खास भूमिका
छोटे पर्दे का लोकप्रिय धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों के बीच खास पसंद किया जाता है। इस शो का हर किरदार अपने आप में बेहद दिलचस्प है। अब इस शो के साथ एक नया सदस्य जुड़ने जा रहा है। दरअसल, हाल ही में खबर आई है कि बॉलीवुड और छोटे पर्दे के दिग्गज अभिनेता राकेश बेदी भी इस शो में एंट्री कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें तारक मेहता के बॉस की भूमिका में देखा जाएगा।
कैमियो रोल में दिखेंगे राकेश
TOI की रिपोर्ट के अनुसार राकेश को शो में तारक (शैलेश लोढ़ा) के बॉस के किरदार में देखा जाएगा। कहा जा रहा है कि वह शो की शूटिंग भी शुरु कर चुके हैं। राकेश ने भी इन खबरों को कंफर्म करते हुए बताया कि उन्होंने इसकी शूटिंग शुरु कर दी है और 14 अगस्त को सेट पर उनका पहला दिन था। रिपोर्ट की मानें तो राकेश शो में कैमियो रोल में दिखेंगे। उन्हें कुछ ही एपिसोड्स में देखा जाएगा।
12 साल पहले ऑफर हुआ था किरदार
हाल ही में राकेश ने TOI से बात करते हुए कहा कि उन्हें 12 साल पहले यह किरदार ऑफर हुआ था। उन्होंने कहा, "मुझसे 12 साल पहले इस किरदार को लेकर बात हुई थी। जब यह शो शुरु ही हुआ था। मैं शो में शैलेश लोढ़ा के बॉस की भूमिका निभाने वाला था। यह एक महत्वपूर्ण किरदार था।" उन्होंने आगे कहा, "उस समय चीजें ठीक से नहीं हो पाई और बाद में शो को जेठालाल पर फोकस करके दिखाया गया।"
नविना बोले ने भी की शो में एंट्री
राकेश बेदी के अलावा हाल ही में 'इश्कबाज' फेम अभिनेत्री नविना बोले ने भी इस शो एंट्री की है। उन्हें इसमें एक सायकायट्रिस्ट की भूमिका निभाते हुए देखा जा रह है। इससे पहले भी वह इस शो में नजर आ चुकी हैं। पहले उन्हें फिटनेस ट्रेलर का किरदार निभाते हुए देखा गया था। इस शो को लेकर नविना का कहना है कि यह एक साफ-सुथरा और एंटरटेनिंग शो है। इसका हिस्सा बनकर हमेशा अच्छा लगता है।
इन शोज में भी नजर आ चुके हैं राकेश बेदी
राकेश बेदी के करियर की बात करें तो इस शो से पहले छोटे पर्दे पर उन्हें 'ये जो है जिंदगी', 'श्रीमान-श्रीमति', 'हम सब एक हैं', 'सुमित संभाल लेगा' और 'भाबी जी घर हैं' जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा 'चश्मे बद्दूर', 'ये वादा रहा', 'नसीब अपना अपना', 'दादागिरी' और 'चमत्कार' जैसी कई बेहतीन फिल्मों में भी देखा जा चुका है। पिछली बार उन्हें 2019 में रिलीज हुई मराठी फिल्म 'ट्रिपल सीट' में देखा गया था।