Page Loader
'पठान' और 'गांधी गोडसे एक युद्ध' की बॉक्स ऑफिस पर 26 जनवरी को होगी टक्कर
26 जनवरी को रिलीज होगी 'गांधी गोडसे'

'पठान' और 'गांधी गोडसे एक युद्ध' की बॉक्स ऑफिस पर 26 जनवरी को होगी टक्कर

Dec 16, 2022
08:15 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान की चर्चित फिल्म 'पठान' का उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होनी है। ऐसे में उनके प्रशंसक इस तारीख पर नजर गड़ाए हुए हैं। अनुमान था कि 'पठान' से कोई भी अन्य फिल्म क्लैश नहीं होगी, लेकिन शाहरुख की फिल्म के साथ एक अन्य फिल्म की घोषणा हो गई है। फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी अपनी अगली फिल्म 'गांधी गोडसे- एक युद्ध' को 26 जनवरी को रिलीज कर रहे हैं।

फिल्म

दो विचारधारा की लड़ाई की कहानी होगी फिल्म

रिपोर्ट्स के अनुसार यह कहानी दो विचारधारा की लड़ाई पर आधारित होगी। फिल्म महात्मा गांधी की हत्या की घटना के इर्द-गिर्द है। फिलहाल निर्माताओं ने फिल्म की स्टारकास्ट, कहानी या किसी भी और संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। इस फिल्म के साथ संतोषी नौ साल बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म शाहिद कपूर के साथ 'फटा पोस्टर निकला हीरो' थी। यह 2013 में रिलीज हुई थी।

टीजर

PVR पिक्चर्स के साथ साझा किया टीजर

गुरुवार को संतोषी ने PVR पिक्चर्स के साथ एक टीजर जारी कर फिल्म की घोषणा की। करीब 1 मिनट 10 सेकेंड के वीडियो में संतोषी की कई क्लासिक फिल्मों की झलक दिखाई जाती है। इसके बाद घोषणा होती है कि ऐतिहासिक दिन पर इतिहास में विचारधारा की सबसे बड़ी लड़ाई को दिखाया जाएगा। 26 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है 'गांधी गोडसे: एक युद्ध'। गणतंत्र दिवस पर गांधी पर आधारित फिल्म की घोषणा से दर्शक भी उत्साहित हैं।

ट्विटर पोस्ट

फिल्म की घोषणा

राजकुमार संतोषी

बॉलीवुड को कई क्लासिक फिल्में दे चुके हैं राजकुमार संतोषी

राजकुमार संतोषी बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक यादगार फिल्म दे चुके हैं। वह 'घायल', 'दामिनी', 'लज्जा', 'चाइना गेट', 'बरसात' जैसी क्लासिक फिल्में बना चुके हैं। उन्होंने 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह', 'पुकार', 'खाकी' जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया है। 'अंदाज अपना अपना', 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'फटा पोस्टर निकला हीरो' जैसी फिल्मों में उन्होंने कॉमेडी पर भी हाथ आजमाया। संतोषी तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं।

अन्य फिल्में

गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो चुकी हैं ये फिल्में

इससे पहले भी निर्माताओं ने देशभक्ति वाली फिल्मों को रिलीज करने के लिए गणतंत्र दिवस को चुना था। कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी 2019 को रिलीज की थी। आमिर खान की 'रंग दे बसंती' 26 जनवरी 2006 को रिलीज हुई थी। 'पद्मावत', 'एयरलिफ्ट', 'बेबी' जैसी फिल्में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थीं। 'पठान' से पहले 'रईस', 'जय हो', 'रेस 2' जैसी कमर्शियल फिल्में भी गणतंत्र दिवस पर रिलीज की गईं।