क्या किरदार की वजह से राजकुमार ने ठुकराई 'दोस्ताना 2'?
अब भले ही करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' के हीरो कार्तिक आर्यन हों लेकिन उनसे पहले इस फिल्म के लिए राजकुमार राव से संपर्क किया गया था। कहा जा रहा था कि राजकुमार फिल्म में समलैंगिक किरदार नहीं निभाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने फिल्म से हाथ पीछे खींच लिए। जब हाल ही में राजकुमार से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। आइए जानते हैं राजकुमार ने क्या कुछ कहा।
मैं हर तरह का किरदार निभाना चाहता हूं- राजकुमार
हाल ही में मिड डे से राजकुमार ने कहा, "क्या वाकई ऐसा किसी ने कहा था कि मैं समलैंगिक भूमिका नहीं निभाना चाहता। मैं तो चाहता हूं कि मुझे हर बार अलग-अलग तरह के किरदार और हटके फिल्मों में काम करने का मौका मिले।" राजकुमार ने कहा, "मैं पर्दे पर आतंकवादी से लेकर खिलाड़ी और वकील सब बन चुका हूं। ऐसा कभी हो ही नहीं सकता कि मैं किसी किरदार के लिए मना कर दूं।"
'बधाई दो' में समलैंगिक पुलिस अधिकारी बनेंगे राजकुमार
राजकुमार जल्द ही फिल्म 'बधाई दो' में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में राजकुमार एक समलैंगिक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाते दिखेंगे। दूसरी तरफ भूमि समलैंगिक पीटी टीचर की भूमिका में होंगी। फिल्म में दोनों एक-दूसरे से लैवेंडर मैरिज करेंगे। लैवेंडर मैरिज ऐसे समलैंगिक आदमी और औरत के बीच होती है, जो समलैंगिक होने के बावजूद एक-दूसरे से शादी सिर्फ इसलिए करते हैं ताकि लोगों के सामने उनकी समलैंगिकता सामने न आए।
पुरानी 'दोस्ताना' से काफी अलग होगी 'दोस्ताना 2'
'दोस्ताना 2' 2008 में आई फिल्म 'दोस्ताना' का सीक्वल है। इसमें कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर को कास्ट किया गया है। फिल्म का निर्देशन कॉलिन शुन्हा कर रहे हैं और फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर के हाथों में है। इस फिल्म से करण टीवी जगत के परिचित अभिनेता लक्ष्य लालवानी को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं। 'दोस्ताना' मेंं लैंगिकता को मजाकिया लहजे में दिखाया गया था। करण का कहना है कि नई 'दोस्ताना' पुरानी 'दोस्ताना' से काफी अलग होगी।
जल्द ही हुमा के साथ भी पर्दे पर नजर आ सकते हैं राजकुमार
राजकुमार हाल ही में हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' में नजर आए थे। 'हम दो हमारे दो' भी राजकुमार की आने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में राजकुमार अभिनेत्री कृति सैनन के साथ रोमांस करती नजर आएंगे। राजकुमार जल्द ही निर्देशक श्रीराम राघवन की अगली फिल्म 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' में भी नजर आ सकते हैं। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ बनी है।