LOADING...
राजेश खन्ना एयर एंबुलेंस से पहुंचे थे सेट पर, ऐसे की थी आखिरी बार शूटिंग
राजेश खन्ना ने कैसे की थी आखिरी बार शूटिंग?/

राजेश खन्ना एयर एंबुलेंस से पहुंचे थे सेट पर, ऐसे की थी आखिरी बार शूटिंग

Oct 20, 2023
05:15 pm

क्या है खबर?

'बाबूमोशाय... जिंदगी बड़ी होनी चाहिए, लंबी नहीं,' राजेश खन्ना ने यह संवाद सिर्फ बोला नहीं, बल्कि अपने जीवन में भी उतारकर दिखाया था। यह लोकप्रिय संवाद उनकी फिल्म 'आनंद' का है। दरअसल, अपने आखिरी प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान खन्ना काफी बीमार थे। उनके हाथों में ड्रिप लगी हुई थी, लेकिन उन्होंने शूटिंग स्थगित करने से मना कर दिया था। अब एक बातचीत में आर बाल्की ने खन्ना की उस आखिरी शूटिंग का किस्सा सुनाया है।

विज्ञापन 

शूटिंग स्थगित करने से कर दिया था मना

खन्ना का आखिरी प्रोजेक्ट एक पंखे का विज्ञापन था। इस विज्ञापन में खुद खन्ना की घटती लोकप्रियता पर तंज कसा गया था। निर्देशक आर बाल्की ने इस विज्ञापन का निर्देशन किया था। एक बातचीत में बाल्की ने बताया कि शूटिंग से 3 दिन पहले खन्ना अस्पताल में भर्ती थे। जब उन्होंने उनसे शूटिंग स्थगित करने के लिए कहा तो उन्होंने जवाब दिया, "बाल्की मैं आ रहा हूं।" इसके बाद वह एयर एंबुलेंस से सेट पर आए थे।

जज्बा

हाथ में ड्रिप के साथ डांस कर रहे थे खन्ना

विज्ञापन की शूटिंग बेंगलुरु में होनी थी। सेट पर आने के बाद वह रिहर्सल भी करना चाहते थे। बाल्कि ने बताया, "मैं उनके कमरे में गया। उनको ड्रिप लगी हुई थी। एक व्यक्ति बोतल पकड़े खड़ा था। एक अन्य उसका स्टैंड पकड़े हुए था। वह अपने कमरे में डांस करने की कोशिश कर रहे थे। मेरी आंखें नम हो गई थीं।" जब कैमरे के सामने जाने की बारी आई तो उन्होंने खुद ही अपने हाथ से ड्रिप निकाल दी।

बयान 

नहीं देख पाए थे आखिरी विज्ञापन

बाल्की ने कहा कि विज्ञापन तैयार होने के बाद खन्ना ने इसे कभी देखा नहीं, क्योंकि वह बहुत बीमार थे और कुछ ही दिन बाद उनका निधन हो गया था। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि उन्होंने वो विज्ञापन देखा था, क्योंकि वह कुछ दिन बाद ही गुजर गए थे। उस दिन मैं नहीं जानता था कि वह मौत के इतने करीब थे। वह आए और उन्होंने खूब मस्ती की थी। यह काफी भावुक अनुभव था।"

निधन 

जुलाई, 2012 में हो गया था राजेश खन्ना का निधन

18 जुलाई, 2012 को खन्ना ने 69 साल की उम्र में मुंबई में आखिरी सांस ली थी। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। उनकी फैन फॉलोइंग ऐसी थी कि लोग उनके बंगले के बाहर घंटों लाइन लगाकर खड़े रहते थे। वे भारत के पहले औरएइकलौते अभिनेता हैं, जिन्होंने एक के बाद एक लगातार 15 सोलो हिट फिल्में दी थीं। साल 1969 से 1971 में रिलीज हुईं उनकी सभी फिल्में सुपरहिट रहीं।