Page Loader
'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' के विजेता बने रजत सूद, ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख रुपये
'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' के विजेता बने रजत सूद (तस्वीर- ट्विटर/@SonyTV)

'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' के विजेता बने रजत सूद, ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख रुपये

Aug 28, 2022
03:41 pm

क्या है खबर?

कॉमेडी शो 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इसका पहला सीजन शनिवार को समाप्त हुआ। शनिवार को हुए ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागी रजत सूद को शो का विजेता घोषित किया गया। वह शुरुआत से अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाने में कामयाब रहे थे। उन्हें ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की नकद राशि दी गई। शो का खिताब जीतने के बाद रजत की खुशी का ठिकाना नहीं है।

ट्विटर पोस्ट

सोनी टीवी ने ट्विटर पर शेयर की जानकारी

सोनी टीवी ने ट्विटर पर 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' के विजेता का ऐलान किया है। सोनी टीवी ने रजत की तस्वीर शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'जहां में अव्वल बनने का सपना लेकर आए थे रजत और आखिर में बन ही गए 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन'। रजत को बधाई और पॉमेडी की यात्रा के लिए शुभकामनाएं!' शेयर किए गए तस्वीर में शो के जज शेखर सुमन और अर्चना पूरन सिंह उन्हें ट्रॉफी सौंपते हुए नजर आए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए सोनी टीवी का पोस्ट

जानकारी

ये हैं शो के टॉप-5 फाइनलिस्ट

इस शो में कई प्रतिभागियों ने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन रजत के हाथ ही सफलता लगी। शो के टॉप-5 फाइनलिस्ट में रजत के अलावा नितेश शेट्टी, जयविजय सचान, विघ्नेश पांडे और हिसांशु बावंदर थे।

बयान

खिताब जीतने पर क्या बोले रजत?

यह कॉमेडी शो अपने नाम करने के बाद रजत ने अपना अनुभव भी साझा किया है। उन्होंने कहा, "जब समारोह शुरू हुआ और मेरे नाम की घोषणा की गई तो, मैं घबराया हुआ था। कुछ मिनटों के लिए मुझे इस तथ्य को आत्मसात करना पड़ा कि मैं जीत गया। मेरे पिता बहुत खुश हैं, मैं उनकी आंखों में वह गर्व देख सकता हूं। मैं अब अवसरों को भुनाने और शो करने के लिए तैयार हूं।"

मेहमान

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे ने ग्रैंड फिनाले की बढ़ाई शोभा

'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' के ग्रैंड फिनाले में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे को खास मेहमान के रूप में देखा गया। वे अपनी फिल्म 'लाइगर' का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे। ग्रैंड फिनाले में अपने परफॉर्मेंस से सुनील ग्रोवर ने सभी को खूब हंसाया। इस शो की शुरुआत 11 जून को हुई थी। अब 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' को सोनी टीवी पर 'द कपिल शर्मा शो' के साथ रिप्लेस किया जाएगा।

इच्छा

'द कपिल शर्मा शो' में काम करना चाहते हैं रजत

रजत की बात करें तो वह दिल्ली के रहने वाले हैं। रजत ना केवल एक कॉमेडियन हैं, बल्कि एक कवि, लेखक और गीतकार भी हैं। 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' का विजेता बनने से पहले वह 2021 में दूरदर्शन के शो 'सौ करोड़ का कवि' में दिखाई दिए थे। वह शो के फाइनलिस्ट में से एक थे। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ उनके शो 'द कपिल शर्मा शो' में काम करना चाहते हैं।