फिल्म निर्माता राहत शाह काजमी को पाकिस्तानी अभिनेता के चलते बदलना पड़ा अपना नाम, जानिए वजह
मनोरंजन जगत में अक्षय कुमार, अजय देवगन और कियारा आडवाणी सहित ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने अपने नाम बदले हैं। कुछ सितारे ज्योतिषी के कहने पर नाम बदलते हैं तो कुछ इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए अपने असली नाम को बदल देते हैं। ऐसे में आज हम आपको फिल्म निर्माता और निर्देशक राहत शाह काजमी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पाकिस्तानी अभिनेता के चलते अपना नाम बदलना पड़ा। आइए जानते हैं इसके बारे में।
पाकिस्तानी अभिनेता का नाम बना कारण
राहत शाह काजमी, जिन्हें पहले राहत काजमी के नाम से जाना जाता था, ने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया है। इस वजह से उन्हें विश्व स्तर पर पहचान भी मिली है। इनमें 'लिहाफ', 'मंटोस्तान', 'लाइन्स' और 'एम आई नेक्स्ट' जैसी कई फिल्में शामिल हैं। अब फिल्म निर्माता ने अपना नाम ही बदल दिया है, जिसकी वजह ज्योतिष से जुड़ी हुई नहीं है बल्कि एक पाकिस्तानी अभिनेता से कनेक्शन होना है।
इंटरनेट पर मिलती थी गलत जानकारी
राहत का नाम पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अभिनेता से मिलता है और ऐसे में उन्हें लेकर लोगों में भ्रम पैदा हो जाता। हालांकि, उनके बारे में सभी गलत जानकारी ही मिलती है। इंटरनेट पर जब भी उनका नाम सर्च किया जाता है तो मिली-जुली जानकारी सामने आती और सबसे ज्यादा पाकिस्तानी अभिनेता के बारे में पता चलता, जो वह नहीं हैं। ऐसे में राहत ने इस परेशानी को दूर करने का उपाय सोचा और अपना नाम ही बदल दिया।
विकिपीडिया से भी नहीं मिल रही थी मदद
इस बारे में बात करते हुए राहत ने कहा, "पाकिस्तान के राहत काजमी के साथ मेरे नाम की समानता ने मेरे लिए बहुत भ्रम पैदा कर दिया है। बहुत से लोग सोचते हैं कि मैं पाकिस्तान से हूं और 76 साल का हूं, जो सच नहीं है।" उन्होंने कहा, "मैंने विकिपीडिया बनाने की कई बार कोशिश की है, लेकिन क्योंकि दूसरे व्यक्ति के पास पहले से ही उसी नाम का विकिपीडिया है तो मेरी जानकारी स्वीकार नहीं हुई।"
नाम में इस वजह से लगाया शाह
राहत ने आगे कहा, "इतनी फिल्मों और इतनी सारी खबरों के बाद भी अंतरराष्ट्रीय मीडिया में मेरे बारे में जब भी कोई मेरा नाम खोजता है, तो उन्हें मेरे बारे में उचित जानकारी नहीं मिलती है।" ऐसे में उन्होंने नाम बदलना ही उचित समझा और बीच में शाह जोड़ दिया। उन्होंने बताया कि उनका उपनाम शाह है। उनके पिता और दादा हमेशा शाह का इस्तेमाल करते थे। ऐसे में उन्होंने भी शाह को अपने नाम में शामिल कर लिया है।
इस साल आएंगी राहत की 2 फिल्में
राहत अब जल्द अपनी 2 महत्वपूर्ण फिल्में, 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड्स' और 'काया पलट' लेकर आ रहे हैं। इनमें हिना खान और हेली शाह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म अभी पोस्ट-प्रोडक्शन में हैं और इस साल रिलीज होने की उम्मीद है।