न्यूयॉर्क टाइम्स के सबसे स्टाइलिश लोगों की सूची में शामिल हुए राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी
साल 2024 में कई दिग्गज हस्तियों ने अपना घर बसाया। इसी बीच देश के अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की भव्य शादी ने बॉलीवुड में भी जमकर सुर्खियां बटोरीं। राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी में देश और दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। यूट्यूब पर भी इस शादी ने खूब धमाल मचाया। अब फिर राधिका-अनंत चर्चा में हैं। दरअसल, उन्हें न्यूयॉर्क टाइम्स की 2024 के सबसे स्टाइलिश लोगों की सूची में जगह मिली है।
इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल हुए राधिका-अनंत
5 दिसंबर को न्यूयॉर्क टाइम्स ने 2024 के 63 सबसे स्टाइलिश लोगों की प्रतिष्ठित सूची जारी की, जिसमें राधिका-अनंत ने अपनी जगह बनाई है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा, "रेड कार्पेट से लेकर रिहाना के ग्लैमर तक, इस शादी में वो सबकुछ था, जिसने दुनियाभर के लोगों का ध्यान खींचा।" बता दें कि मार्क जुकरबर्ग से जस्टिन बीबर, रिहाना और किम कार्दशियन तक कई विदेशी सितारों ने राधिका-अनंत की शादी में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए थे।
इन दिग्गज हस्तियों का नाम भी शामिल
राधिका-अनंत के अलावा, न्यूयॉर्क टाइम्स की 2024 की सबसे स्टाइलिश लोगों की सूची में बेयॉन्से, जेंडया और एडेल जैसी हस्तियां भी शामिल हैं। 'कॉल हर डैडी' पॉडकास्ट से लोकप्रिय हुए एलेक्स कूपर ने भी सबसे स्टाइलिश लोगों की सूची में जगह बनाई है। डिम्योर चलन को शुरू करने वाले लोकप्रिय टिकटॉकर जूल्स लेब्रोन भी इसमें शामिल है। चार्ली एक्ससीएक्स, निकोला कफलान, कोलमैन डोमिंगो, डेनियल क्रेग और डेमी मूर को भी सबसे स्टाइलिश लोगों के रूप में नामित किया गया है।
यूट्यूब पर अनंत-राधिका की शादी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
इस साल यूट्यूब पर कई वीडियो ने धूम मचाई, लेकिन अनंत-राधिका की शादी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। उनकी शादी के वीडियो को यूट्यूब पर करीब 6.5 अरब लोगों ने देखा। लोगों ने इस शादी से जुड़े हर समारोह को बड़ी दिलचस्पी से देखा। अनंत और राधिका की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। उन्होंने इस जोड़ी को अपना आशीर्वाद दिया। पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और टोनी ब्लेयर और जॉन सीना भी इस शादी में पहुंचे थे।
अंबानी की शादी में खर्च हुए 5,000 करोड़ रुपये
अनंत-राधिका ने मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में हुए एक भव्य समारोह में सात फेरे लिए थे। अंबानी परिवार की तरफ से भेजे गाए शादी के कार्ड की कीमत 7 लाख रुपये थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में करीब 5,000 करोड़ रुपये का खर्च आया था। प्री-वेडिंग हो या फिर इटली में क्रूज पार्टी से लेकर मुंबई में शादी और इसमें मेहमानों को बांटे गए करोड़ों रुपये के तोहफे, मुकेश ने बेटे की शादी में दिल खोलकर खर्च किया।