कला और सिनेमा के क्षेत्र में योगदान के लिए अभिनेता आर माधवन को मिला सम्मान
क्या है खबर?
अभिनेता आर माधवन को फिल्म 'थ्री इडियट्स' में उनके शानदार अभिनय के लिए फैंस आज भी याद करते हैं।
अब माधवन को कला और सिनेमा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।
माधवन को कला और सिनेमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बुधवार को डीवाई पाटिल एजुकेशन सोसायटी कोल्हापुर ने डॉक्टर ऑफ लेटर्स (डी लिट) की उपाधि प्रदान की है।
माधवन को यह सम्मान एजुकेशन सोसायटी के नौवें दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया है।
बयान
माधवन ने सोशल मीडिया पर व्यक्त की खुशी
माधवन ने कहा, "मैं वास्तव में बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह मुझे आगे बढ़ने और नई चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करेगा।"
माधवन ने यह उपाधि प्राप्त करने के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी व्यक्त की है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'डीवाई पाटिल एजुकेशन सोसायटी, कोल्हापुर द्वारा डी लिट की उपाधि से सम्मानित किए जाने पर बहुत आभारी हूं। यह एक सम्मान और जिम्मेदारी है।'
शुभकामनाएं
माधवन को फिल्म जगत से मिल रही हैं शुभकामनाएं
इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद माधवन को उनके फैंस और फिल्म जगत के कलाकारों ने शुभकामनाएं दी हैं।
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कुछ इमोजी को पोस्ट करके अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।
शो 'ब्रीद' में उनके को-स्टार रहे अमित साध ने लिखा, 'हमेशा आप पर गर्व है बड़े भाई और आप इस खुशी, सम्मान और प्यार के लायक हैं।'
फिल्मी करियर
कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं माधवन
माधवन ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में टेलीविजन से की थी। वह 'बनेगी अपनी बात' जैसे चर्चित टेलीविजन शो का हिस्सा रहे हैं।
साल 2000 में मणिरत्नम की तमिल रोमांटिक फिल्म 'अलाईपयूथे' से माधवन को बड़ा ब्रेक मिला था।
इसके बाद वह 'रहना है तेरे दिल में', 'थ्री इडियट्स' और 'तन्नू वेड्स मनु' जैसी चर्चित फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह अमेजन प्राइम वीडियो के शो 'ब्रीद' में भी 2018 में काम कर चुके हैं।
वर्कफ्रंट
ISRO के पूर्व वैज्ञानिक नांबी नारायणन की जीवनी पर बना रहे हैं फिल्म
माधवन अपने निर्देशन की पहली फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह अभिनय करते भी नजर आएंगे।
यह फिल्म जासूसी के आरोपी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित है।
इस फिल्म में वह ISRO के अधिकारी नांबी नारायणन की भूमिका में दिखने वाले हैं। गौरतलब है कि नांबी को जासूसी के गलत आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था।