Page Loader
घर में क्रॉस रखने पर ट्रोल हुए माधवन, पढ़ें ट्रोलर को दिया अभिनेता का करारा जवाब

घर में क्रॉस रखने पर ट्रोल हुए माधवन, पढ़ें ट्रोलर को दिया अभिनेता का करारा जवाब

Aug 16, 2019
07:21 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड स्टार्स हमेशा ही लाइम लाइट में रहते हैं। हमेशा लाइम लाइट में रहने का उन्हें अच्छा खासा खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। कई बार वह ट्रोल भी हो जाते हैं। ऐसे में अभिनेता आर माधवन को सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर के चलते ट्रोल किया जा रहा है। माधवन को तस्वीर के बैकग्राउंड में रखे 'क्रॉस' की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि माधवन ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

सोशल मीडिया

माधवन ने पिता और बेटे के साथ शेयर की थी तस्वीर

दरअसल, माधवन ने स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मौके पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में अभिनेता अपने बेटे और पिता के साथ नजर आ रहे थे। इस तस्वीर में माधवन हिंदू रीति-रिवाजों से त्योहार सेलीब्रेट करते दिख रहे हैं। इस तस्वीर में पीछे एक 'क्रॉस' रखा नजर आ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स को यह पसंद नहींं आ रहा है और लोग माधवन को फेक कह रहे हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

माधवन का इंस्टाग्राम पोस्ट

बयान

यूजर ने माधवन को किया ट्रोल

तस्वीर में पीछे दिख रहे क्रॉस को मार्क करते हुए यूजर ने लिखा, 'बैकग्राउंड में क्रॉस क्यों है? क्या वह मंदिर है? आपने मेरा सम्मान खो दिया। क्या आप चर्चों में भगवान पाते हैं? ये सब फेक ड्रामा जो आपने आज किया।

ट्विटर पोस्ट

माधवन को यूजर ने किया ट्रोल

ट्वीट

आप जैसों से सम्मान की चिंता नहीं करता- माधवन

माधवन ने ट्रोलर को जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'मैं वास्तव में आप जैसों से सम्मान की चिंता नहीं करता। मैं आशा करता हूं कि आप जल्दी सहीं हो जाएंगी। हैरानी है कि बीमारी में आपने इसमें गोल्डन टेंपल की तस्वीर नहीं देखी और यह नहीं पूछा कि मैं सिक्ख में तो परिवर्तित नहीं हो गया हूं।' माधवन ने आगे लिखा, 'मुझे दरगाहों से आशिर्वाद मिला है और दुनिया की सभी धार्मिक जगहों से भी आशिर्वाद मिला है।'

रिएक्शन

मेरे घर में हर धर्म का किया जाता है सम्मान- माधवन

इस ट्वीट में माधवन ने आगे लिखा, 'मेरे घर में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है। मुझे घर में हर धर्म का सम्मान करना भी सिखाया गया है। मुझे घर में गर्व के साथ पहचान बनाए रखने के साथ-साथ हर दूसरे धर्म में विश्वास और सम्मान करना सिखाया गया है।' आगे लिखा, 'Yemmadhamum Sammadham'(मैं प्रत्येक धर्म को अपना मानता हूं)। मुझे उम्मीद है कि मेरा बेटा भी उसका अनुसरण करेगा।'

प्रशंसा

माधवन के ट्वीट की अमित साध ने की सराहना

माधवन ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा, 'मैंने दरगाह, गुरुद्वारा और चर्च में भी प्रार्थना की है। मुझे यह सौभाग्य तब मिला जब मंदिर आस-पास नहीं था। वहां पर लोगों ने मुझे यह जानकर प्यार और सम्मान दिया कि मैं हिंदू हूं। मेरे पास यह सबे देखने के बाद सिर्फ प्यार देने के लिए है।' माधवन के इस ट्वीट की अभिनेता अमित साध ने सराहना की। अमित और माधवन, 'ब्रीथ' में एक साथ काम कर चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

माधवन का ट्वीट

जानकारी

'रॉकेट्री: द नाम्बी इफेक्ट' में नजर आएंगे माधवन

वर्क फ्रंट की बात करें तो माधवन की अगली फिल्म 'रॉकेट्री: द नाम्बी इफेक्ट' होगी। फिल्म को माधवन डायरेक्ट भी कर रहे हैं। इसमें वह ISRO के साइंटिस्ट नाम्बी नारायण के किरदार में दिखाई देंगे।