सिनेमाघरों में दिखेंगी अमिताभ बच्चन की यादगार फिल्में, PVR आयोजित करेगा खास फिल्म फेस्टिवल
क्या है खबर?
8 अक्टूबर को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिन है। इस मौके पर मल्टीप्लेक्स चेन PVR बच्चन को समर्पित एक खास फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है।
अमिताभ के जन्मदिन के मौके पर PVR 'बच्चन: बैक टु द बिगनिंग' नाम का फिल्म फेस्टिवल आयोजित करेगा। इसके तहत 8 से 11 अक्टूबर तक 17 शहरों में बच्चन की खास फिल्में दिखाई जाएंगी।
इस पर खुद बिग बी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पार्टनरशिप
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के साथ PVR की पार्टनरशिप
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, PVR के साथ पार्टनरशिप में इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है।
इस फेस्टिवल के तहत संस्था द्वारा चुनी गईं बच्चन की 11 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। 17 शहरों के 22 थिएटर में इन फिल्मों के करीब 172 शो चलेंगे।
बच्चन के प्रशंसक इन फिल्म फेस्टिवल का पास PVR के ऐप और वेबसाइट पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
इस फेस्टिवल के आयोजन के लिए संस्था ने PVR को धन्यवाद दिया है।
फिल्में
बच्चन की इन फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
इस फेस्टिवल के तहत बच्चन के प्रशंसक खास शहरों में उनकी फिल्मों को दोबारा बड़े पर्दे पर देख सकेंगे।
इसके तहत मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, रायपुर, कानपुर, कोल्हापुर इंदौर और बच्चन के गृहनगर में ये फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
दर्शक, 'कभी कभी', 'अमर अकबर एंथनी', 'नमक हलाल', 'अभिमान', 'दीवार', 'सत्ते पे सत्ता', 'चुपके चुपके', 'डॉन', 'काला पत्थर', 'कालिया' जैसी फिल्में बड़े पर्दे पर देख सकते हैं।
प्रतिक्रिया
अमिताभ ने दी अपनी प्रतिक्रिया
इस आयोजन के बारे में बिग बी ने अपने बयान में कहा कि यह फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और PVR का शानदार कदम है। इसके जरिए सिर्फ उनका काम ही नहीं, उनके अन्य साथियों और फिल्म यूनिट के लोग जिनकी वजह से ये फिल्में बन पाईं उनका काम देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा, "यह गुजरे दौर को वापस ले आएगा। भारत की फिल्म संपदा का संरक्षण जरूरी है। मुझे उम्मीद है यह इस तरह के फिल्म फेस्टिवल्स की बस शुरुआत है।"
PVR
PVR के चेयरमैन ने जताई खुशी
PVR के चेयरमैन अजय बिजली ने कहा, "PVR को फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के साथ पार्टनरशिप करने पर खुशी है। हमें खुशी है कि हम अपने तरह का पहला फिल्म फेस्टिवल आयोजित कर रहे हैं जिसमें बच्चन की फिल्मों के जरिए, उनकी कला का जश्न मनाया जाएगा। इस चार दिन के फेस्टिवल में बच्चन के प्रशंसकों को उनकी फिल्मों के लैपटॉप या फोन से अलग बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अमिताभ बच्चन बीते दिनों 'ब्रह्मास्त्र' में बड़े पर्दे पर नजर आए थे। इसके बाद 7 अक्टूबर को उनकी फिल्म 'गुडबाय' रिलीज होगी। 11 नवंबर को उनकी फिल्म 'ऊंचाई' रिलीज होगी।