अपनी बायोपिक में इस अभिनेत्री को अपनेे रोल में देखना चाहती हैं पीवी सिंधु
वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने के साथ ही पीवी सिंधु ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया। इस जीत के बाद सिंधु काफी इमोशनल थीं। वहीं, इसके बाद से सिंधु की बायोपिक को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। ऐसे में सिंधु ने अपनी उपलब्धि के साथ-साथ अपनी बायोपिक पर भी बात की। इसके साथ ही सिंधु ने यह भी बताया कि वह अपनी बायोपिक में अपना रोल किस अभिनेत्री को निभाते देखना चाहती हैं।
खेल का आनंद लेना चाहिए, यह एक मजबूरी नहीं होना चाहिए- सिंधु
सिंधु ने हाल में एक बातचीत में कहा, "जब मैंने अपने देश का झंडा देखा और राष्ट्रगान सुना तो मैं अपने इमोशन्स को काबू नहीं कर पाई।" उन्होंने आगे कहा, "देश को गौरवान्वित करने से ज्यादा कुछ नहीं है कि मेरी यह उपलब्धि कई लोगों को आशा और प्रेरणा दे सकती है। सफलता की कुंजी कड़ी मेहनत है। पैरेंट्स का सपोर्ट भी जरूरी है।" उन्होंने कहा कि खेल एक मजबूरी नहीं होना चाहिए बल्कि इसका आनंद लेना चाहिए।
मैच हारने के बाद खुद की करती हूं समीक्षा- सिंधु
सिंधु ने आगे कहा, "जिंदगी में आप कई बार जीतने के साथ-साथ कई बार हारते भी हो। जब आप हारते हो तो उस हार से सीखकर आप अपने पर ज्यादा काम करते हो। मैं जब भी मैच हारती हूं तो इसके बाद मैं खुद की समीक्षा करती हूं कि क्या गलती हुई। लेकिन जीतने के बाद चीजें अलग हो जाती हैं।" उन्होंने बताया कि इस जीत से उनका आत्मबल बढ़ा है।
फोन से दूरी बनाकर रखती हैं सिंधु
जिंदगी में कोई भी उपलब्धि बिना त्याग के नहीं मिलती है और अब तक की सिंधु की यात्रा भी इससे अलग नहीं रही है। कठिन ट्रेनिंग और डाइट के अलावा खिलाड़ी अपने फोन से भी दूरी बनाकर रखती हैं।
सुरक्षित हाथों में है फिल्म- सिंधु
वहीं, सोनू सूद, सिंधु पर बन रही बायोपिक को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस पर सिंधु ने कहा, "हां उन्होंने मुझे इस बारे में बताया है। मेरी उनसे ज्यादा बात नहीं हो पाई है। अभी मुझे भी इसके बारे में ज्यादा पता नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं बस इतना कह सकती हूं कि फिल्म सुरक्षित हाथों में हैं और मुझे यकीन है कि वह इसके साथ जो भी करेंगे बेस्ट ही होगा। उन्हें मेरा सपोर्ट है।"
फिल्म के लिए उत्साहित- सिंधु
सिंधु से यह भी पूछा गया कि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म में उनके कोच पुलेला गोपीचंद के किरदार में अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं। तो इस पर उन्होंने कहा, "मुझे इस समय कुछ ज्यादा पता नहीं है। एक बार जब मैं सोनू से मिल लूंगी उसके बाद मुझे भी इस बारे में साफ हो जाएगा और लोगों की तरह मैं भी फिल्म के लिए उत्साहित हूं।"
चाहती हूं कि दीपिका निभाएं मेरा किरदार- सिंधु
वहीं, जब सिंधु से पूछा गया कि उनके किरदार के लिए कौन सी अभिनेत्री परफेक्ट रहेगी? इस पर उन्होंने कहा, "जरूर चाहूंगी कि दीपिका पादुकोण मेरा किरदार निभाएं। वह इस खेल के बारे में जानती हैं और साथ ही एक अच्छी अभिनेत्री भी हैं। लेकिन अंतिम निर्णय तो मेकर्स ही लेंगे और उनके फैसले पर मुझे पूरा भरोसा है।" ऐसे में देखना होगा कि दीपिका फिल्म का हिस्सा होती हैं या नहीं।
समंथा को सिंधु की बायोपिक के लिए किया गया अप्रोच?
वहीं, पहले कहा जा रहा था कि साउथ की फेमस एक्ट्रेस समंथा अक्कीनेनी, सिंधु की बायोपिक में उनके रोल में दिख सकती हैं। हालांकि, अभी तक इस पर मेकर्स द्वारा कोई बयान जारी नहीं किया गया है। तलुगू की एक वेबसलाइट के मुताबिक, समंथा को फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया है और ना ही वह यह फिल्म कर रही हैं। इस समय समंथा स्पेन में छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं।