LOADING...
दिलजीत के समर्थन में उतरे जसबीर जस्सी, बोले- हमारे 80 प्रतिशत गाने पाकिस्तानी, उनका क्या करोगे?
दिलजीत दोसांझ के समर्थन में उतरे गायक जसबीर जस्सी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@cope.entertainment)

दिलजीत के समर्थन में उतरे जसबीर जस्सी, बोले- हमारे 80 प्रतिशत गाने पाकिस्तानी, उनका क्या करोगे?

Jun 25, 2025
06:41 pm

क्या है खबर?

फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम कर गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ बुरे फंस गए हैं। एक ओर जहां FWICE ने दिलजीत की वफादारी पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है, वहीं अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने भी कड़ा ऐतराज जताया है। अब जाने-माने पंजाबी गायक जसबीर जस्सी ने दिलजीत का समर्थन करते हुए इस पूरे विवाद में अपनी राय रखी है।

दो टूक

"जिन गानों को पाकिस्तान से चुराया और पाकिस्तानी गायकों से गवाया, उनका क्या?"

जसबीर बोले, "सिर्फ इसलिए विरोध कर रहे हैं कि उनकी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार हैं, चलो मान लिया ये देशभक्ति है और मैं आपकी देशभक्ति की सराहना करता हूं, लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश के 80 प्रतिशत गाने पाकिस्तानी हैं? कभी संगीत चुराया गया, कभी बोल, कभी पूरा गाना ले लिया गया या फिर गानों को पाकिस्तानी गायकों से गवाया गया। अब बताओ, उन गानों का क्या करेंगे?"

दो टूक

बैन करना है तो सब करो- जसबीर

जसबीर आगे कहते हैं, "बैन करना है, तो जितने भी पाकिस्तानी गाने हैं, उन्हें यूट्यूब और स्पॉटिफाई से डिलीट करो। अगर बैन करना है, तो सबको करो ना। ऐसा नहीं आप सिर्फ एक कलाकार का विरोध करना शुरू कर दें।" उधर दिलजीत की पूर्व मैनेजर रहीं सोनाली सिंह ने कहा कि 'सरदार जी 3' की शूटिंग भारत-पाकिस्तान तनाव से पहले ही पूरी हो चुकी थी। आखिर बार-बार एक कलाकार को अपनी देशभक्ति साबित क्यों करनी पड़ती है।

Advertisement

परिचय

जसबीर जस्सी कौन हैं?

बात करें जस्सी की तो वह पंजाबी सिनेमा में खूब मशहूर हैं और संगीत जगत का जाना-माना नाम हैं। उनके 'दिल ले गईं' गाने ने खूब धूम मचाई थी। आज भी इस गाने को सुनना लोग पसंद करते हैं। इसके बाद जस्सी ने 'कुड़ी कुड़ी' जैसे कई हिट गाने गाए। अपने गानों से सभी काे दीवाना बनाने वाले जसबीर अभिनय करने में भी माहिर रहे हैं। उन्होंने खुशियां और दिल विल प्यार व्यार जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी की है।

Advertisement

मांग

AICWA ने मोदी को पत्र लिखकर की ये मांग

दूसरी ओर ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आपत्ति जताई कि दिलजीत ने एक आतंकी देश की अभिनेत्री हानिया आमिर को फिल्म में लिया, यह जानते हुए भी कि पहलगाम में 26 भारतीयों की मौत हुई। एसोसिएशन की मांग है कि दिलजीत के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में सस्पेंड किया जाए। उनके गाने, फिल्में यूट्यूब, स्पॉटिफाई, जियो सावन और OTT से हटाए जाएं और दिलजीत के कार्यक्रमों पर स्थायी प्रतिबंध लगे।

Advertisement