प्रियंका चोपड़ा समेत ये अभिनेत्रियां बनीं निर्माता, कुछ पास हुईं तो कुछ हुईं फेल
क्या है खबर?
बॉलीवुड में काम कर चुकीं ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अभिनय की दुनिया में अपनी सफलता का परचम लहराने के साथ ही प्रोडक्शन जगत में भी अपनी किस्मत आजमाई।
जहां पहले ज्यादातर अभिनेता ही अभिनय से परे या पर्दे के पीछे काम करते थे, वहां आज अभिनेत्रियां भी एक्टिंग से लेकर निर्देशन और निर्माण तक हर काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं।
आइए उन अभिनेत्रियों के बारे में जानें, जो बतौर निर्माता भी फिल्मों से जुड़ चुकी हैं।
#1 और #2
आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण
आलिया भट्ट साल 2020 में डार्लिंग्स के साथ निर्माता बनी थीं। यह उनके प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस की पहली फिल्म थी। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म ने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों को भी प्रभावित किया था।
उधर दीपिका पादुकोण साल 2018 में के एंटरटेनमेंट नाम से एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया, जिसमें उन्होंने तेजाब हमला पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल अटैक पर फिल्म छपाक बनाई। हालांकि, उनके प्रोडक्शन वाली ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी।
#3 और #4
प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा
प्रियंका चोपड़ा पर्पल पेबल पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस की मालकिन हैं। उन्होंने इसकी शुरुआत साल 2015 में की थी। अभी क इस प्रोडक्शन हाउस के तहत अब तक तमाम अलग-अलग भाषाओं की सफल फिल्में तैयार की जा चुकी हैं।
दूसरी ओर अनुष्का शर्मा ने अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ क्लीन स्लेट फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया। इसके बैनर तले अनु फिल्मों में 'NH10' से लेकर 'परी', 'फिल्लौरी', 'कला' और 'बुलबुल' जैसी कई बेहतरीन फिल्में बना चुकी हैं।
#5 और #6
करीना कपूर और कृति सैनन
करीना कपूर ने 'द बकिंघम मर्डर्स' से बतौर निर्माता अपनी शुरुआत की थी। यह फिल्म 13 सितंबर 2024 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को करीना कपूर खान और एकता कपूर ने मिलकर प्रोड्यूस किया था। हालांकि, हंसल मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं।
उधर कृति सैनन ने साल 2023 में ब्लू बटरफ्लाय फिल्म्स की शुरुआत की और इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले वह फिल्म 'दो पत्ती' लेकर आईं, जो फ्लॉप हो गई।
#7 और #8
कंगना रनौत और तापसी पन्नू
कंगना रनौत ने साल 2021 में मणिकर्णिका फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी। उन्होंने पहली बार फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' बनाई थी, जो लोगों को पसंद नहीं आई।
इस सूची में तापसी पन्नू भी शामिल हैं। उन्होंने आउटसाइडर्स फिल्म्स नामक प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी। इसकी शुरुआत नए कलाकारों को मौका देने के लिए की थी, जिन लोगों का इंडस्ट्री में कोई भी गॉडफादर नहीं है। बतौर निर्माता तापसी की पहली फिल्म 'ब्लर' थी, जो सफल रही थी।