-
12 Apr 2019
प्रियंका चोपड़ा को नहीं लगता था वह निक से करेंगी शादी, खुद किया खुलासा
-
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अभिनेता और गायक निक जोनास से पिछले साल शादी कर ली थी।
प्रियंका अक्सर अपने पति के साथ टाइम स्पेंड करती दिखती हैं, दोनों खूब मस्ती करते दिखते हैं।
पीसी फैन्स के लिए अपनी सारी एक्टिविटी इंस्टाग्राम के जरिए शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में प्रियंका, 'विमन इन द वर्ल्ड समिट' में पहुंची जहां स्टेज पर उन्होंने अपने रिलेशनशिप, शादीशुदा जिंदगी, नारीवाद जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की।
-
बयान
'कवर से लगा रही थी किताब का अंदाजा'
-
पैनल डिस्कसन के दौरान प्रियंका ने स्वीकार किया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी शादी निक से होगी। प्रियंका ने यह भी बताया कि निक ने हमेशा ही उन्हें काफी सरप्राइज किया है।
इस दौरान प्रियंका ने कहा, "मैं निक को दो साल से जानती हूं। मुझे किसी भी तरह का अंदाजा नहीं था कि जो हुआ वह कभी होगा। लगता है यह मेरी ही गलती थी। मैं किताब का अंदाजा उसके कवर से लगा रही थी।"
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
'विमन इन द वर्ल्ड समिट' में प्रियंका
-
-
ख्याल
निक, हमेशा मेरा साथ देते हैं- प्रियंका
-
पति निक के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा, "मैं उन्हें ओल्ड मैन जोनास बुलाती हूं। मैंने उन्हें नाम दिया है, ओएमजे (OMJ)। वह काफी स्मार्ट और मेरे लिए काफी अच्छे हैं। वह मेरा काफी ख्याल रखते हैं।"
आगे पीसी ने बताया, "मैं जिंदगी को बेफिक्र तरीके से जीने वाली लड़की हूं। मैं वहीं करती हूं जो मैं जब करना चाहती हूं और वह हमेशा मेरी इन सब चीजों में मुझे सपोर्ट करते हैं।"
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
इवेंट के दौरान प्रियंका
-
Priyanka Chopra arriving at #WITW Summit #priyankachopra 😍
A post shared by priyankachopra_joelle on
-
शुरुआती रोमांस
निक ने अपने रिएक्शन से प्रियंका को कर दिया था सरप्राइज
-
अपने रोमांस के शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने एक घटना का जिक्र किया। दरअसल, उस समय वह दोस्तों के साथ नाइट ऑउट का प्लान बना रहीं थीं।
प्रियंका को उसी समय एक और मीटिंग अटेंड करनी थी। प्रियंका को लगा कि निक उनसे अपनी मीटिंग कैंसिल करने के लिए कहेंगे। पर निक ने अपने रिएक्शन से प्रियंका को आश्चर्यचकित कर दिया था।
प्रियंका से पहले किसी और ने ऐसा व्यवहार नहीं किया था।
-
मीटिंग
निक ने कहा था ये
-
प्रियंका ने पति की बातों को याद करते हुए बताया कि उस दौरान निक ने कहा, "मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो तुम्हें अपने काम को कैंसिल करने के लिए कहे, क्योंकि मुझे पता है तुम जहां हो उसके लिए कितनी मेहनत करती हो। अगर तुम ऐसा करती हो तो यह तुम्हारा फैसला होगा।"
निक ने आगे कहा, "वह बाहर जा रहे हैं और वहीं इंतजार करेंगे, तुम अपनी मीटिंग खत्म करके आओ।"
-
बयान
'मैंने जो पाया निक ने मुझे उसका श्रेय दिया'
-
प्रियंका ने आगे कहा, "मैंने जो भी पाया है उसके लिए निक ने मुझे उसका श्रेय दिया है, यह मेरे लिए बेहद अद्भुत था। मेरे साथ ऐसा व्यवहार पहले किसी ने भी नहीं किया था।"