प्रियंका चहर चौधरी को शाहरुख खान की फिल्म मिलने की थी खबर, अभिनेत्री ने दी प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
प्रियंका चहर चौधरी 'बिग बॉस 16' की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगियों में से एक रहीं और उन्होंने फिनाले के टॉप-3 में अपनी जगह बनाई थी।
सोशल मीडिया पर भी हर तरफ उनकी चर्चा देखने को मिली।
फिनाले के बाद खबर आई कि प्रियंका को शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का प्रस्ताव मिला है। इसके अलावा उन्हें सलमान खान की एक फिल्म का प्रस्ताव मिलने की भी खबर आई थी।
अब प्रियंका ने खुद इन खबरों पर अपना बयान दिया है।
खबर
प्रियंका को नहीं है प्रस्ताव के बारे में कोई जानकारी
ई टाइम्स से बातचीत में उन्होंने इन खबरों पर अपना बयान दिया है। प्रियंका का कहना है कि उन्हें अभी इस बारे में कुछ पता नहीं है क्योंकि वह अभी-अभी बाहर आई हैं।
सलमान ने उन्हें शो के बाद मिलने के लिए बुलाया था।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें फिल्में ऑफर हुईं, तो भी वह टीवी में काम करना नहीं छोड़ेंगी। वह टीवी और फिल्में, दोनों माध्यम का हिस्सा होना पसंद करेंगी।
बयान
शाहरुख की फिल्म के बारे में नहीं है कोई जानकारी- प्रियंका
प्रियंका ने कहा, "शाहरुख सर की फिल्म के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है क्योंकि मैं अभी-अभी बाहर आई हूं और अभी मैंने किसी से बात नहीं की है। सलमान सर ने मुझे शो के बाद मिलने के लिए कहा था, लेकिन अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं है। मेरे लिए शाहरुख और सलमान सर दोनों भगवान की तरह हैं और मुझे इन ऑफर के बारे में कोई जानकारी नहीं है।"
टीवी
फिल्म और टीवी में किसे चुनेंगी प्रियंका?
यह पूछे जाने पर कि क्या वह टीवी में काम करना जारी रखेंगी तो इस पर प्रियंका ने कहा, "अभी मुझे किसी ऑफर के बारे में कुछ पता नहीं है। मैं ये कहना चाहूंगी कि अगर मुझे फिल्में ऑफर हुईं तो ऐसा नहीं है कि मैं टीवी में काम करना छोड़ दूंगी। मैं किसी भी माध्यम में काम करने के लिए राजी हूं। मैं अपने दिमाग में कोई श्रेणी नहीं बनाई है। जो भी काम मुझे पसंद आएगा, मैं करूंगी।"
परिचय
'उड़ारियां' से लोकप्रिय हुईं प्रियंका
प्रियंका चहर चौधरी 'बिग बॉस' के बाद लोकप्रियता की बुलंदियों पर हैं।
'बिग बॉस' के घर में उन्हें काफी लोकप्रियता मिली और उनका अलग प्रशंसक वर्ग बना। फिनाले से पहले हर किसी को उम्मीद थी कि प्रियंका ही विजेता बनने वाली हैं।
शो में उनकी और अंकित गुप्ता की नजदीकियां काफी चर्चा में रहीं।
बिग बॉस में आने से पहले प्रियंका टीवी शो 'उड़ारियां' में नजर आती थीं। इस शो में अंकित उनके को-स्टार थे।
बिग बॉस
एमसी स्टैन बने 'बिग बॉस 16' के विजेता
12 फरवरी को हुए 'बिग बॉस 16' के फिनाले में एमसी स्टैन शो के विजेता बने।
'बिग बॉस मराठी' के विजेता रह चुके शिव ठाकरे शो में रनर अप रहे।
वहीं, प्रियंका तीसरे स्थान तक पहुंचकर कम वोट्स के कारण बाहर हो गईं।
यह शो पिछले साल 1 अक्टूबर को शुरू हुआ था। इसे सलमान खान होस्ट कर रहे थे।
साजिद खान, अब्दु रोजिक, टीना दत्ता, शालीन भनोट, अर्चना गौतम जैसे प्रतियोगियों की वजह से शो लगातार चर्चा में रहा।