रणबीर और श्रद्धा अभिनीत लव रंजन की आगामी फिल्म में संगीत देंगे प्रीतम
फिल्म निर्देशक लव रंजन की आगामी फिल्म को लेकर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर इस साल सुर्खियों में रहे हैं। लव की इस अनटाइटल फिल्म में ये दोनों कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अब जानकारी सामने आ रही है कि लव की इस फिल्म में मशहूर संगीतकार प्रीतम अपना संगीत देंगे। एक इंटरव्यू में प्रीतम ने खुद इस बात की जानकारी शेयर की है। लव की यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा होगी।
पहली बार लव के साथ काम करेंगे प्रीतम
न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें तो प्रीतम अभिनेता रणबीर और श्रद्धा की इस फिल्म के साथ जुड़ गए हैं। उन्होंने इस पोर्टल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें लव की आगामी फिल्म के लिए चुना गया है। यह पहली बार होगा जब प्रीतम निर्देशक लव के साथ किसी प्रोजेक्ट में काम करेंगे। हालांकि, वह रणबीर के साथ कई प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं। यह फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज हो सकती है।
बोनी कपूर और डिंपल कपाड़िया फिल्म में आएंगे नजर
'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'राजनीति', 'बर्फी', 'ये जवानी है दीवानी', 'जग्गा जासूस' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी रणबीर की फिल्मों में प्रीतम ने अपना संगीत दिया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रोड्यूसर व फिल्ममेकर बोनी कपूर और डिंपल कपाड़िया नजर आएंगी। ये दोनों रणबीर के पैरेंट्स की भूमिका में दिखने वाले हैं। इस फिल्म से बोनी एक्टिंग में अपना डेब्यू करेंगे। रणबीर और श्रद्धा भी पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।
इन जगहों पर हो सकती है शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग दिल्ली या उत्तर प्रदेश में हो सकती है। यह राज्य में लगे लॉकडाउन के प्रतिबंधों पर निर्भर करेगा। इन राज्यों में शूटिंग के लिए लाइव लोकेशंस की आवश्यकता होगी। इस फिल्म के छोटे-से हिस्से को स्पेन में फिल्माया जाएगा। मेकर्स भारत के हिस्से की शूटिंग जल्द खत्म करने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद फिल्म की टीम सितंबर में यूरोपीय देश के लिए उड़ान भरेगी।
सदाबहार रहा प्रीतम का करियर
प्रीतम का जन्म 14 जून, 1971 को कोलकाता में एक बंगाली परिवार में हुआ था। प्रीतम संगीत शिक्षक प्रबोध चक्रवर्ती के बेटे हैं। उन्होंने संगीत की अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता से हासिल की थी। उन्होंने 'धूम', 'धूम 2', 'गैंगस्टर', 'लाइफ इन ए मेट्रो', 'जब वी मेट', 'रेस', 'लव आज कल', 'गोलमाल रिटर्न', 'तुम मिले', 'दे दना दन', 'अतिथि तुम कब जाओगे?', 'बदमाश कंपनी' और 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' जैसी फिल्मों में संगीत दिया है।