रणबीर कपूर को अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं प्रेम चोपड़ा, जमकर बांधे तारीफों के पुल
अपने जमाने के मशहूर अभिनेता प्रेम चोपड़ा लगता है रणबीर कपूर के अभिनय से कुछ ज्यादा ही प्रभावित हो गए हैं। यही वजह है कि जब से उन्होंने रणबीर के साथ फिल्म 'एनिमल' में काम किया है, उन्हें कोई दूसरा अभिनेता नजर ही नहीं आ रहा है। पिछले कुछ दिनों में चोपड़ा कई दफा रणबीर की तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बायोपिक के लिए भी रणबीर का ही नाम सुझाया।
रणबीर के काम से आश्चर्यचकित हूं- प्रेम चोपड़ा
इंडिया टुडे को दिए हालिया इंटरव्यू में चोपड़ा बोले, "रणबीर एक बहुत अच्छे अभिनेता हैं। मैं 'एनिमल' में उनके अभिनय से आश्चर्यचकित हूं। वह एक महान अभिनेता हैं। वह सुपरस्टार्स की श्रेणी में आते हैं और असल में वह पहले से ही एक सुपरस्टार हैं, इसलिए प्रेम चोपड़ा यानी मेरा किरदार निभाने के लिए वह सबसे उम्दा विकल्प हैं।" अब दिग्गज अभिनेता से अपनी तारीफ सुनकर रणबीर तो सचमुच खुशी से झूम उठेंगे।
पहले भी की थी भर-भर के तारीफ
इससे पहले चोपड़ा ने कहा था, "रणबीर कला में माहिर हैं। उन्होंने 'रॉकेट सिंह' में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। 'एनिमल' में भी उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया हैं। इस फिल्म में अभिनेता ने बहुत अच्छा काम किया है और शानदार भूमिका निभाई है। उनकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। इस फिल्म में रणबीन ने वाकई कमाल का काम किया है।" बता दें कि 'एनिमल' में चोपड़ा ने रणबीर के दादा के बड़े भाई का किरदार निभाया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
चोपड़ा ने अपने 60 साल के फिल्मी करियर में करीब 380 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई और खूब वाहवाही लूटी। 'एनिमल' से पहले चोपड़ा को फिल्म 'बंटी और बबली 2' में देखा गया था।
1 दिसंबर को रिलीज हुई थी 'एनिमल'
'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म कुछ को बेहद पसंद आई और कुछ ने इसका विरोध किया। हालांकि, रणबीर के अभिनय को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी तारीफ मिली थी। फिल्म में रणबीर के पिता की भूमिका अनिल कपूर ने निभाई थी, वहीं सुरेश ओबेरॉय उनके दादा की भूमिका में थे। रश्मिका मंदाना भी फिल्म का हिस्सा थीं। 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'एनिमल' ने दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की।
सौरव गांगुली की पहली पसंद भी रणबीर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के जीवन पर बनने जा रही फिल्म में भले ही आयुष्मान खुराना लीड रोल में हों, लेकिन जब उन्होंने अपनी बायोपिक पर बात की थी तो इसी के साथ उन्होंने इसके लिए अपनी पहली पसंद भी बताई थी। सौरव ने कहा था कि वह चाहते हैं कि उनकी फिल्म में रणबीर उनकी भूमिका निभाएं। हालांकि, यह फिल्म आखिरकार आयुष्मान की झाेली में गई। इस फिल्म का निर्देशन लव रंजन कर रहे हैं।