Page Loader
प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर उठाया ये सवाल, पूछा- लोगों को हो क्या गया है?

प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर उठाया ये सवाल, पूछा- लोगों को हो क्या गया है?

Feb 21, 2025
04:49 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री प्रीति जिंटा जल्द ही सनी देओल के साथ फिल्म 'लाहौर 1947' में नजर आएंगी। इसके जरिए वह बॉलीवुड में अपनी वापसी करने वाली हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली प्रीति अब एक नई वजह से लोगों के बीच चर्चा का सबब बनी हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में एक्स पर उन लोगों की क्लास लगाई है, जो हर बात का गलत मतलब निकालते हैं। आइए जानते हैं अपने पोस्ट में प्रीति ने क्या लिखा।

पोस्ट

सोशल मीडिया पर लोगों को क्या हो गया है?

प्रीति ने एक्स पर लिखा, 'सोशल मीडिया पर लोगों को क्या हो गया है? यहां हर कोई सनकी हो गया है। अगर कोई AI बॉट के साथ अपनी पहली चैट के बारे में बात करता है तो लोग मान लेते हैं कि यह एक पेड प्रमोशन है। अगर आप अपने प्रधानमंत्री की सराहना करते हैं तो आपको PM भक्त कहा जाता है। अगर आप एक गौरवान्वित हिंदू या भारतीय हैं तो आपको एक अंध भक्त समझ लिया जाता है।'

सलाह

हर कोई बस आरोप लगा रहा है- प्रीति

प्रीति ने लिखा, 'लोग सनकी होते जा रहे हैं। कोई भी बात या चर्चा नहीं करना चाहता। सिर्फ आरोप लगाता है या फिर आक्रामक हो जाता है। लोग जैसे हैं, उन्हें वैसे ही लें, ना कि जैसा आप चाहते या सोचते हैं। जो जैसा है, उसे वैसा ही स्वीकार करें।' इस पर एक यूजर ने लिखा, 'आपने ये नहीं कहा कि अगर आप सरकार पर सवाल खड़े करते हैं तो आपको राष्ट्र विरोधी कहा जाता है।'

प्यार

सरहद पार कौन दे सकता है प्रीति के लिए जान?

प्रीति ने लिखा, 'शायद हम सबको शांत रहने की जरूरत है और बस एक-दूसरे के साथ बातचीत करने में खुश रहना चाहिए। अब मुझसे यह मत पूछिएगा कि मैंने जीन गुडइनफ से शादी क्यों की? मैंने उनसे शादी की, क्योंकि मैं उनसे प्यार करती हूं। सरहद पार एक ऐसा शख्स है, जो मेरे लिए अपनी जान दे सकता है। समझे।' इस पर एक यूजर ने लिखा, 'देश के अंदर भी कई लोग हैं, जो आपके लिए जान दे सकते हैं।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए प्रीति का पोस्ट

आगामी फिल्म

प्रीति की आने वाली फिल्म

प्रीति के इस पोस्ट का कई लोगों ने समर्थन किया। एक ने लिखा, 'नकारात्मकता इतनी हो गई है कि हर बात का बस गलत ही मतलब निकाला जाता है।' हालांकि, कुछ इसका ठीकरा बॉलीवुड पर फोड़ते हुए प्रीति पर तंज भी कस रहे हैं। प्रीति को पिछली बार साल 2018 में सनी देओल के साथ फिल्म 'भैया जी सुपरहिट' में देखा गया था। अब वह उनकी फिल्म 'लाहौर 1947' से पर्दे पर लाैट रही हैं, जिसके निर्माता आमिर खान हैं।