
'भाग मिल्खा भाग' के लिए चुने गए थे प्रतीक बब्बर, रणवीर ने भी दिया था ऑडिशन
क्या है खबर?
राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' बॉलीवुड की बेहतरीन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों में शुमार है। यह महान धावक मिल्खा सिंह की बायोपिक है, जिसमें फरहान अख्तर ने उनकी भूमिका निभाई थी।
हालांकि, बॉलीवुड के कई अभिनेता इस किरदार के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे थे।
अब प्रतीक बब्बर ने खुलासा किया है कि वह यह फिल्म करने वाले थे। रणवीर सिंह ने भी इसके लिए ऑडिशन दिया था।
बयान
प्रतीक ने सुनाया ऑडिशन का किस्सा
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में प्रतीक ने बताया कि उन्हें इस फिल्म के लिए तय कर लिया गया था।
उन्होंने कहा, "मुझे इस फिल्म के लिए चुन लिया गया था। मुझे याद है, मैं ऑडिशन रूम में जा रहा था, तब रणवीर बाहर आ रहे थे। उन्होंने ऑडिशन रोक दिया, क्योंकि उन्हें जो चाहिए था वो मिल गया था। प्रसून जोशी के साथ मैंने स्क्रिप्ट पढ़ना भी शुरू कर दिया था।"
करार
राकेश ओम प्रकाश मेहरा से भी हुई थी मुलाकात
प्रतीक ने आगे बताया कि 'आरक्षण' की शूटिंग के दौरान मेहरा उनसे मिलने आए थे।
उनके मैनेजर ने उनसे कहा कि आगे की बातचीत वह कर लेंगे। प्रतीक ने बताया कि उस वक्त वह 23 साल के थे और उन्हें इस बात की समझ नहीं थी कि पैसों की बात कैसे की जाए। इसके बाद उनकी एजेंसी और निर्माताओं के बीच बात नहीं हो बन पाई। एक दिन उन्हें पता चला कि फरहान यह फिल्म कर रहे हैं।
फिल्म
2013 में आई थी 'भाग मिल्खा भाग'
'भाग मिल्खा भाग' 2013 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन मेहरा ने किया था और इसे प्रसून ने लिखा था।
फिल्म में फरहान के साथ सोनम कपूर, दिव्या दत्ता, पवन मल्होत्रा जैसे सितारे नजर आए थे। खास बात यह है कि इस फिल्म में बीरो की भूमिका के लिए सोनम ने मात्र 11 रुपये की फीस ली थी।
फिल्म 3 घंटे लंबी थी जिसके लिए इसकी आलोचना भी हुई। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।
किरदार
कड़ी ट्रेनिंग के बाद 'मिल्खा' बने थे फरहान
मिल्खा सिंह के किरदार के लिए फरहान ने कड़ी ट्रेनिंग ली थी और काफी शारीरिक बदलाव किया था।
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि शारीरिक बदलाव से बड़ी चुनौती मानसिक बदलाव थी। एक धावक की सोच में ढलना बड़ी चुनैती थी।
उन्होंने कहा था, "यह एक धावक के अनुशासन में ढलने की बात थी। आपके दोस्त कहीं भी जा रहे हों, कोई जश्न मना रहे हों, आपको समय पर सोना, खाना और वर्कआउट करना है। यह एक चुनौती थी।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मिल्खा फिल्में नहीं देखते थे। जब उनसे संपर्क किया गया, तो उन्हें नहीं पता था कि क्या बनने वाला है। हालांकि, उनके बेटे उनसे कहते थे कि अगर उन पर फिल्म बनी तो मेहरा ही बनाएंगे। इस फिल्म के लिए उन्होंने 1 रुपया लिया था।