प्रतीक बब्बर ने शेयर की अपनी और पत्नी की टॉपलेस फोटो, हुए ट्रोल
अभिनेता प्रतीक बब्बर ने पिछले महीने अपनी गर्लफ्रेंड सान्या सागर से लखनऊ में शादी की थी। इस प्राइवेट शादी में परिवार के लोग और खास दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी की तस्वीरें कई दिनों तक सोशल मीडिया पर देखी गई थीं। अब ये न्यूलीवेड कपल एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। इसका कारण है वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रतीक का पत्नी सान्या संग शेयर किया गया एक इंस्टाग्राम पोस्ट।
प्रतीक ने सान्या संग शेयर की फोटो
दरअसल, प्रतीक ने सान्या के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है। फोटो में यह कपल काफी बोल्ड नज़र आ रहा है। फोटो में जहां प्रतीक ने सिर्फ बॉक्सर्स पहन रखे हैं तो सान्या टॉपलेस हैं। फोटो को सान्या क्लिक करती हुईं नज़र आ रही हैं। उन्होंने हाथ में कैमरा पकड़ रखा है। फोटो तेजी से वायरल हो रही है और इसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
प्रतीक का इंस्टाग्राम पोस्ट
यूज़र्स ने किया ट्रोल
फोटो पर एक यूज़र ने लिखा है, कुछ तो शर्म करो। एक यूज़र ने लिखा है कि 'ये सब आपके और इन मैडम के पैरेंट्स नहीं देखते क्या कुछ तो छुपा लिया करो, हद है इसे देख कर तो।' वहीं एक और यूज़र ने लिखा है कि 'भाई, मैं पहले आपको पसंद करता था, लेकिन ये देखने के बाद मैं आपको अनफॉलो कर रहा हूं। कुछ चीज़ें होती हैं जो प्राइवेट रखनी चीहिए। फेम के लिए कुछ भी।'
लखनऊ में हुई थी शादी
बता दें कि सान्या और प्रतीक की पिछले साल सगाई हुई थी, जिसके बाद इस साल 22 और 23 जनवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। सान्या लखनऊ की रहने वाली हैं और पेशे से राइटर, डायरेक्टर और एडिटर हैं। वहीं प्रतीक की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में 'जाने तू या जाने ना' से डेब्यू किया था और इस साल उनकी फिल्में 'यारम', 'छिछोरे' और 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' रिलीज़ होने वाली है।