सुपरस्टार यश की फिल्म 'KGF 3' को लेकर निर्देशक प्रशांत नील ने दी ये बड़ी जानकारी
दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर निर्देशक प्रशांत नील इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'सालार' के लिए चर्चा में हैं। इस फिल्म के साथ ही प्रशंसक उनकी चर्चित फिल्म फ्रैंचाइज 'KGF' के अगले भाग 'KGF 3' का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'KGF 3' का इंतजार कर रहे प्रशंसकों को अब प्रशांत ने एक अच्छी खबर दी है। निर्देशक ने बताया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार है।
घोषणा से पहले ही तैयार थी स्क्रिप्ट
पिंकविला से बातचीत में प्रशांत ने बताया कि 'KGF 3' की स्क्रिप्ट तैयार है। उन्होंने कहा, "KGF 3 बनेगी। हमने इसकी घोषणा ऐसे ही नहीं कर दी थी। हमारे पास इसकी स्क्रिप्ट तैयार है। हमने घोषणा करने से पहले ही स्क्रिप्ट तैयार कर ली थी। यश काफी जिम्मेदार व्यक्ति हैं। वह सिर्फ आर्थिक मुनाफे के लिए कुछ भी नहीं करेंगे। KGF 2 के अंत में इसकी घोषणा करने से पहले हमने कागजी तौर पर सबकुछ पहले तैयार कर लिया था।"
'KGF 3' से पहले 'NTR 31' पर काम करेंगे प्रशांत
'KGF 3' के लिए प्रशंसकों को अभी इंतजार करना होगा, क्योंकि 'सालार' के बाद प्रशांत जूनियर एनटीआर के साथ अपनी अगली फिल्म 'NTR 31' का काम शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि अगले साल जून के बाद वह इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म के बारे में उन्होंने बताया, "यह फिल्म नई तरह की भावनाओं के साथ बिल्कुल नई होगी। यह कहानी मेरे लिए बिल्कुल नई है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इससे जुड़ पाएंगे।"
22 दिसंबर को आएगी प्रशांत की 'सालार'
प्रशांत फिलहाल अपनी फिल्म 'सालार' के प्रचार में व्यस्त हैं। इस फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'सालार' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म दोस्ती की मूल भावना पर आधारित होगी। फिल्म में श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी, माइम गोपी जैसे सितारे नजर आएंगे। यह VFX से भरपूर एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें एक बार फिर से प्रभास का शानदार एक्शन देखने को मिलेगा।
'KGF-सालार यूनिवर्स' का किया था खंडन
प्रशंसकों को उम्मीद थी कि 'सालार' में यश का कैमियो हो सकता है और प्रशांत 'KGF' और 'सालार' का क्रॉसओवर बना सकते हैं। उनके इस फिल्म यूनिवर्स को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रहती थीं। हालांकि, कुछ दिन पहले प्रशांत ने साफ किया कि वह ऐसा कोई भी यूनिवर्स नहीं बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'सालार' और 'KGF' की कहानियां बिल्कुल अलग हैं। प्रशांत चाहते हैं कि 'सालार' को भी स्वतंत्र फ्रैंचाइजी के रूप में प्यार मिले।
न्यूजबाइट्स प्लस
यश की 'KGF' 2019 में आई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े। इसके बाद 2022 में आई KGF 2' ने भी वही जलवा दिखाया और शानदार कमाई की। कोरोना महामारी के बाद पहली बार सिनेमाघरों में भीड़ देखने को मिली थी।