कोरोना वायरस के बीच प्रकाश राज बने हीरो, अपने कर्मचारियों को दी तीन महीने की सैलरी
कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों को अपने काम छोड़कर घर बैठना पड़ गया है। यहां तक कि सभी फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है। इस कारण फिल्म की टीम को भी अब काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी बीच अब अभिनेता प्रकाश राज ने दरियादिली दिखाते हुए अपने पूरे स्टाफ को एडवांस में तीन महीने की सैलरी दी है।
प्रकाश राज ने खुद दी अपने इस काम की जानकारी
इस बात की जानकारी देते हुए प्रकाश ने ट्वीट किया, 'जनता कर्फ्यू... मेरे जमा फंड की तरफ देखो। फार्म हाउस, फिल्म प्रोडक्शन और पर्सनल स्टाफ की सहायता के लिए उन्हें मई तक की एडवांस सैलरी दे दी है। सोशल डिस्टेंस के कारण मेरी तीन फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है। ऐसे में मैंने डेली वर्कर्स की कम से कम आधी सैलरी देने की कोशिश की है। मैं जितना कर पाऊंगा उतना करूंगा। आप भी लोगों की मदद करें।'
प्रकाश राज ने किया ट्वीट
सोशल मीडिया पर खूब हो रही है तारीफ
प्रकाश राज द्वारा किए इस काम का खुलासा होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी खूब तारीफें की। गौरतलब है कि प्रकाश के अलावा अभिनेता और टीवी होस्ट मनीष पॉल ने भी अपने पूरे स्टाफ को एडवांस में ही सैलरी देकर छुट्टी पर भेज दिया।
दिहड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए लोग
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन हो चुका है। ऐसे में सभी फिल्मों की शूटिंग डेट टाल दी गई है। सितारों ने भी खुद को घर में बंद कर लिया है। ऐसे में कई लोग दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए हैं। प्रोडयूसर्स एसोसिएशन ने भी इनकी मदद में कदम उठाए हैं। सरकार ने भी देश के कई राज्यों में दिहाड़ी मजदूरों को ध्यान में रखते हुए उन्हें निशुल्क सहायता देने की बात की है।
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं प्रकाश राज
बता दें कि प्रकाश राज बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों का एक जाना माना नाम है। हालांकि, उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में ज्यादातर विलेन की ही भुमिका निभाई है। वह अब तक 'वांटेंड', 'सिंघम' और 'एंटरटेनमेंट' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों के अलावा बेहतरीन दक्षिण भारतीय फिल्मों का भी हिस्सा रहे चुके हैैं। उन्हें जल्द ही कंगना रनौत की 'थलाइवी', 'वकील साहब' और साउथ इंडियन फिल्म 'युवराथना' में देखा जाएगा।