
प्रभूदेवा ने की दूसरी शादी, मई में मुंबई की डॉक्टर के साथ ले चुके हैं फेरे
क्या है खबर?
अभिनेता और मशहूर कोरियोग्राफर प्रभूदेवा पिछले कई दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब खबर आई है कि वह फिजियोथेरेपिस्ट हिमानी के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई के साकीनाका इलाके में रहने वाली हिमानी और प्रभूदेवा के बीच नजदीकियां उस समय बढ़ी जब डांस के दौरान एक बार प्रभूदेवा के पैर और पीठ में खिंचाव हो गया था। जिसके इलाज के लिए वह हिमानी के पास गए थे।
शादी
दो महीने लिव-इन में रहने के बाद की शादी
TOI की रिपोर्ट् के अनुसार, हिमानी और प्रभूदेवा मार्च में लॉकडाउन के समय चेन्नई गए थे। जहां दोनों करीब दो महीने लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। इसके बाद यहीं पर दोनों ने मई में शादी कर ली।
दोनों की शादी प्रभूदेवा के चेन्नई वाले घर में हुई। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण इस शादी में किसी को भी आमंत्रित नहीं किया गया था। यह शादी सिर्फ परिवार वालों की मौजूदगी में हुई थी।
जानकारी
भाई ने की शादी की पुष्टि
अब प्रभूदेवा के भाई राजू सुंदरम ने उनकी शादी की खबरों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, 'हम प्रभूदेवा की शादी से बहुत खुश हैं।' इससे पहले TOI ने ही अपनी खबर में दावा किया था कि प्रभूदेवा अपनी भांजी को डेट कर रहे हैं।
पहली शादी
1995 में हुई थी प्रभूदेवा की पहली शादी
गौरतलब है कि यह प्रभूदेवा की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने रामलता से 8 सितंबर, 1995 में शादी की थी। हालांकि, इनका रिश्ता लंबे वक्त तक टिक नहीं पाया और दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया।
इसके बाद 7 जुलाई, 2011 को दोनों कानूनी तौर पर भी एक दूसरे से अलग हो गए।
इन दोनों के तीन बच्चे भी थे, जिनमें से एक बेटे की 2008 में कैंसर से मौत हो चुकी है।
रिलेशनशिप
अभिनेत्री नयनतारा को भी डेट कर चुके हैं प्रभूदेवा
प्रभूदेवा काफी समय तक दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अदाकारा नयनतारा के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुके हैं। हालांकि, इनका रिश्ता शादी के मंडप तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो गया।
हालांकि, अब तलाक के नौ साल बाद आखिरकार प्रभूदेवा को डॉक्टर के रूप में अपना सच्चा प्यार मिल ही गया। ऐसे में 47 वर्षीय अभिनेता ने बिना कोई देरी किए शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में व्यस्त है प्रभूदेवा
प्रभूदेवा के फिल्मी करियर की बात करें तो इस समय वह सलमान खान के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के निर्देशन में व्यस्त चल रहे हैं।
इसके अलावा उनके पास इस समय कई दक्षिण भारतीय फिल्में हैं, जिनमें उन्हें अभिनय करते देखा जाएगा।
अभिनेता के तौर पर प्रभूदेवा की 'पोन मनिकवेल' 50वीं फिल्म होगी। इसमें उन्हें पहली बार पर्दे पर एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।