'आदिपुरुष' का लिरिक्ल मोशन पोस्टर अक्षय तृतीया पर हुआ जारी, धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाते दिखे प्रभास
प्रभास और कृति सैनन की फिल्म 'आदिपुरुष' पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। प्रशंसक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो इसे विवादों का सामना भी करना पड़ा है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म का आज निर्माताओं ने अक्षय तृतीया के मौके पर लिरिक्ल मोशन पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में जय श्री राम के उद्घोष के साथ प्रभास धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पांच भाषाओं में हुआ जारी
'आदिपुरुष' के लिरिक्ल मोशन पोस्टर की शुरुआत 'जय श्री राम' के उद्घोष के साथ भगवान राम की उदारता का वर्णन करने के साथ होती है और फिर प्रभास धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाते नजर आते हैं। इसे हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में जारी किया है। इसे अजय-अतुल ने कंपोज और मनोज मुंतशिर ने लिखा है। इसे प्रभास ने साझा करते हुए लिखा, 'जब न जा पाओ सारे धाम तो बस ले लो प्रभु का नाम, जय श्री राम।'
यहां देखें लिरिक्ल मोशन पोस्टर
प्रशंसकों को पसंद आया 'जय श्री राम'
इस लिरिक्ल मोशन पोस्टर को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'रोंगटे खड़े हो गए' तो दूसरे ने लिखा, 'बहुत अच्छा राउत जी जय श्री राम।' एक अन्य ने लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म पहले के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ देगी', वहीं कुछ का कहना है कि जो लोग VFX के नाम पर फिल्म की आलोचना कर रहे थे उन्हें ये सब भूलकर जय श्री राम के लिए इसे देखना चाहिए।
टीजर जारी होने के बाद विवादों में आ गई थी फिल्म
'आदिपुरुष' का टीजर पिछले साल जारी हुआ था, जिसके बाद से ही यह विवादों में आ गई थी। फिल्म के VFX और सितारों के लुक को लेकर काफी बवाल मचा था। फिल्म में सैफ अली खान की दाढ़ी और बालों पर आपत्ति जताई गई थी। इसके साथ ही कृति सैनन के कपड़ों पर भी नाराजगी जाहिर की गई थी। इसी के चलते फिल्म की रिलीज डेट को 12 जनवरी से आगे बढ़ाकर और 16 जून कर दिया गया था।
600 करोड़ में बनी 'आदिपुरुष'
राउत की यह फिल्म रामायण पर आधारित है, जिसमें प्रभास, कृति, सैफ और सनी सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म को भूषण कुमार ने बनाया है और इसका बजट भी काफी ज्यादा है। पहले इसका बजट 500 करोड़ रुपये बताया गया था, लेकिन जब फिल्म के VFX का मजाक उड़ाया गया तो इसमें बदलाव किया गया। ऐसे में VFX पर दोबारा काम करने की वजह से इसका बजट 600 करोड़ रुपये हो गया है।