LOADING...
महाशिवरात्रि पर 'राधे श्याम' का नया पोस्टर रिलीज, देखिए प्रभास और पूजा का रोमांटिक अंदाज

महाशिवरात्रि पर 'राधे श्याम' का नया पोस्टर रिलीज, देखिए प्रभास और पूजा का रोमांटिक अंदाज

Mar 11, 2021
03:35 pm

क्या है खबर?

फिल्म 'राधे श्याम' बाहुबली उर्फ प्रभास की बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म का नया पोस्टर खुद प्रभास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। महाशिवरात्रि के खास अवसर पर शिव-पार्वती की महाकाव्य प्रेम कहानी के सम्मान में यह पोस्टर पेश किया गया है। इसमें प्रभास और अभिनेत्री पूजा हेगड़े रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं, प्रभास ने अपने पोस्ट में क्या लिखा और पोस्टर को सोशल मीडिया पर कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है?

पोस्ट

पोस्टर शेयर कर प्रभास ने जाहिर की खुशी

प्रभास ने इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों को फिल्म के नए पोस्टर का तोहफा दिया। इस पोस्टर से 'राधे श्याम' की भव्यता का अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है। इसमें प्रभास और पूजा बर्फ से ढंकी खूबसूरत वादियों में एक-दूसरे के बगल में लेटे हुए हैं। दोनों अलग-अलग दिशाओं में देख रहे हैं। फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए प्रभास ने लिखा, 'महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर आपके साथ 'राधे श्याम' का यह नया पोस्टर शेयर कर मैं बेहद खुश हूं।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें प्रभास की फिल्म का नया पोस्टर

झलक

वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुआ था फिल्म का टीजर

पिछले महीने वैंलेटाइन डे के मौके पर 'राधे श्याम' के टीजर के साथ फिल्म की पहली झलक दर्शकों को दिखाई गई थी, जिसे सबका काफी प्यार मिला था। प्रभास ने टीजर पोस्ट कर लिखा था, 'इस वैलेंटाइन, आइए हम साल की सबसे बड़ी घोषणा के साथ प्यार का जश्न मनाएं। 'राधे श्याम' आपके पास के थियेटर्स में 30 जुलाई को रिलीज होगी।' पूजा और फिल्म के निर्माताओं ने भी सोशल मीडिया पर टीजर शेयर कर यही कैप्शन लिखा था।

खर्च

'राधे श्याम' के एक सीन को शूट करने में खर्च हुए डेढ़ करोड़

फिल्म 'राधे श्याम' में पूजा और प्रभास के स्टेशन वाले चंद सेंकेंड के एक सीन को शूट करने के लिए डेढ़ करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की गई। दरअसल, इस सीन को शूट करने के लिए भारत में ही इटली जैसा सेट तैयार करना पड़ा, जिसमें इतनी बड़ी रकम खर्च हो गई। फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में इसका सेट बनवाया गया था। इस सेट को तैयार करने में लगभग एक महीने का वक्त लगा।

जानकारी

हैदराबाद, इटली और जॉर्जिया में हुई है फिल्म की शूटिंग

इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन राधाकृष्ण कुमार कर रहे हैं, जबकि इसके निर्माताओं में वामसी, प्रमोद, और प्रसिद्धा उप्पलपति शामिल हैं। इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, इटली और जॉर्जिया में हुई है। प्रभास फिल्म में विक्रमादित्य नाम के पाम रीडर का किरदार निभा रहे हैं, वहीं, पूजा एक म्यूजिक टीचर की भूमिका निभा रही हैं। प्रभास और पूजा के अलावा सचिन खेड़ेकर, प्रियदर्शी पुलीकोन्डा, भाग्यश्री, मुरली शर्मा, कुनाल रॉय कपूर, साशा क्षेत्री और सत्यन भी फिल्म का हिस्सा हैं।

वर्कफ्रंट

ये हैं प्रभास और पूजा की आगामी फिल्में

प्रभास इन दिनों प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सालार' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह 'आदिपुरुष' और नाग अश्विन की अगली साइंस फिक्शन फिल्म का हिस्सा भी हैं। बात करें पूजा की तो वह ना सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमा रही हैं। वह तेलुगु रोमांटिक फिल्म 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर', निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' और तेलुगु फिल्म 'आचार्य' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।