Page Loader
रिलीज़ होने के कुछ ही घंटे बाद प्रभास की 'साहो' हुई ऑनलाइन लीक

रिलीज़ होने के कुछ ही घंटे बाद प्रभास की 'साहो' हुई ऑनलाइन लीक

Aug 30, 2019
04:48 pm

क्या है खबर?

प्रभास और श्रद्धा कपूर की बहुभाषी फिल्म 'साहो' आज पूरे देश में रिलीज़ हो चुकी है। अभी फिल्म को रिलीज़ हुए एक दिन भी नहीं हुआ कि फिल्म पहले ही पाइरेसी का शिकार हो गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 'साहो' को रिलीज़ होने के कुछ घंटों के भीतर ही पायरेसी के दिग्गज तमिल रॉकर्स ने लीक कर दिया है। कथित तौर पर फिल्म टोरेंट वेबसाइटों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

लीक

पिछली फिल्मों के विपरीत लो क्वालिटी में लीक हुई 'साहो'

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, तमिल रॉकर्स द्वारा लीक की गई पिछली फिल्मों के विपरीत 'साहो' को लो क्वालिटी में लीक किया गया है। इससे साफ़ पता चलता है कि पायरेटेड कॉपी को मोबाइल फोन या किसी सस्ते कैमरे का इस्तेमाल करके रिकॉर्ड किया गया होगा। यह बताया जा रहा है कि ऑनलाइन लीक होने से साल की बहुप्रतिक्षित फिल्म के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये है।

अन्य फिल्में

इससे पहले तमिल रॉकर्स ने 'सेक्रेड गेम्स 2' और 'कबीर सिंह' को बनाया था निशाना

विशेष रूप से 'साहो' हालिया रिलीज़ फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है, जिन्हें तमिल रॉकर्स द्वारा निशाना बनाया गया है। बता दें कि यह वेबसाइट किसी भी फिल्म की रिलीज़ के एक दिन के भीतर ही उसे लीक करने के लिए बदनाम है। इससे पहले तमिल रॉकर्स 'सुपर 30', 'कबीर सिंह, 'आर्टिकल 15' और 'स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम' को भी अपना निशाना बना चुकी है। यहाँ तक की 'सेक्रेड गेम्स 2' भी पायरेसी से नहीं बच पाई।

जानकारी

अदालती कार्यवाई के बाद भी भारत में चोरी अभी नियंत्रण से बाहर

2018 में मद्रास हाई कोर्ट ने 12,000 साइटों पर प्रतिबंध लगाया था। प्रतिबंधित साइटों में से अकेले 2,000 तमिल रॉकर्स की वेबसाइट थी। कई बार प्रतिबंधित किए जाने के बाद भी वो हर बार एक नए प्रॉक्सी सर्वर के साथ लौट आते हैं।

प्रोजेक्ट

'बाहुबली' के बाद 'साहो' प्रभास का पहला प्रोजेक्ट

'साहो' की बात करें, तो फिल्म कई कारणों से चर्चा का विषय बनी हुई है। पहली बार फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर हैं। इसके अलावा यह फिल्म 'बाहुबली: द कनक्लूजन' जो 2017 में रिलीज़ हुई थी, उसके बाद यह प्रभास की पहली फिल्म है। सुजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म का बजट बहुत ज़्यादा है, इसलिए इसकी तुलना 'बाहुबली' के निर्देशक राजमौली के मैग्नम ओपस से की जा रही है।

बयान

निर्देशक सुजीत का तर्क, 'बाहुबली' से काफ़ी अलग है 'साहो'

फिल्म के निर्देशक सुजीत ने बताया कि 'बाहुबली' और 'साहो' एक दूसरे के काफ़ी अलग हैं। उन्होंने बताया, "प्रभास चाहते थे कि ऐसा ही हो।" श्रद्धा और प्रभास के अलावा इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ़, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे और महेश मांजरेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। देशभर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही 'साहो' को चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ किया गया है।