Page Loader
प्रभास और दीपिका की 'प्रोजेक्ट K' ईद पर सलमान की फिल्म से टकराएगी!
प्रभास की 'प्रोजेक्ट K' 2024 में ईद पर होगी रिलीज, सलमान की फिल्म से हो सकती है टक्कर

प्रभास और दीपिका की 'प्रोजेक्ट K' ईद पर सलमान की फिल्म से टकराएगी!

Oct 31, 2022
07:44 pm

क्या है खबर?

साउथ सुपरस्टार प्रभास और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिल्म 'प्रोजेक्ट K' पर काम कर रहे हैं। साउथ निर्देशक नाग अश्विन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इसी बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मेकर्स इस फिल्म को 2024 में ईद के मौके पर रिलीज करेंगे, जिसके चलते इसकी टक्कर सलमान खान की फिल्म से होगी। सलमान अभिनीत अली अब्बास जफर की फिल्म भी 2024 में ईद को सिनेमाघरों में आ सकती है।

रिपोर्ट

ईद 2024 के वीकेंड में फिल्म रिलीज करना चाहते हैं मेकर्स

पिंकविला के अनुसार, 'प्रोजेक्ट K' की संभावित रिलीज डेट 10 अप्रैल, 2024 तय की गई है। अगर रिलीज की यह तारीख पक्की नहीं होती है, तो इसे अप्रैल के अंतिम सप्ताह में दर्शकों के बीच लाने का विचार किया गया है। सूत्र ने कहा, "आइडिया फिल्म को ईद 2024 के वीकेंड के दौरान लाने का है। यह छुट्टियों से भरा सप्ताह है। इसमें ईद, अम्बेडकर जयंती, तमिल नव वर्ष और राम नवमी सात दिनों के अंतराल में मनाई जाएगी।"

शूटिंग

कब खत्म होगी फिल्म की शूटिंग?

खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत तक खत्म हो जाएगी। इसके बाद पोस्ट-प्रोडक्शन काम शुरू किया जाएगा। यह VFX से भरी फिल्म है, इसलिए इसके पोस्ट-प्रोडक्शन में लगभग एक साल का समय लग सकता है। टीम ने फिल्म में तीसरे विश्व युद्ध का एक काल्पनिक प्लॉट भी शामिल किया है। यही वजह है कि इस प्रोजेक्ट में मेकर्स को अधिक समय लगेगा।

संभावना

अगले साल अली अब्बास की फिल्म शुरू करेंगे सलमान

अली अब्बास जफर की फिल्म को लेकर सलमान पिछले कुछ समय से चर्चा बटोर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने 2017 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के लिए हाथ मिलाया था। सलमान ने फिल्म के लिए मौखिक तौर पर हामी भर दी है। मेकर्स अगले साल जून में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म को ईद के मौके पर 2024 में रिलीज करने की बात चल रही है।

जानकारी

अगले साल दिवाली पर आएगी सलमान की 'टाइगर 3'

सलमान की 'टाइगर 3' अगले साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यशराज फिल्म्स के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है। इसमें एक बार फिर कैटरीना कैफ उनके साथ नजर आएंगी।

कलाकार

'प्रोजेक्ट K' का हिस्सा हैं ये कलाकार

'प्रोजेक्ट K' एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें एक्शन का भरपूर डोज शामिल होगा। इसमें अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म में पहली बार दीपिका और प्रभास की जोड़ी दिखेगी। इसका लेखन निर्देशक नाग ने ही किया है। वैजयंती मूवीज फिल्म का निर्माण कर रही है। इस तेलुगु फिल्म को ना सिर्फ हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में, बल्कि अंग्रेजी भाषा में भी बनाए जाने की तैयारी है।