2 अक्टूबर को अयोध्या में लॉन्च होगा प्रभास और कृति की 'आदिपुरुष' का टीजर
ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' की चर्चा लंबे समय हो रही है। फिल्म में दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास, सैफ अली खान, कृति सैनन और सनी सिंह नजर आएंगे। इस स्टारकास्ट के कारण फिल्म सुर्खियों में है। हालांकि, अभी तक फिल्म से किसी का भी लुक सामने नहीं आया है। दर्शकों को फिल्म के पहले पोस्टर और टीजर का इंतजार है। अब खबर है कि ओम फिल्म के पोस्टर और टीजर को अयोध्या में भव्य तरीके से लॉन्च करेंगे।
रामायण से प्रेरित है फिल्म की कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की पहली झलक 2 अक्टूबर को पेश की जाएगी। इसके लिए अयोध्या में एक भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रभाष, कृति सैनन के साथ ओम राउत और प्रोड्यूसर भूषण कुमार मौजूद होंगे। यह कार्यक्रम अयोध्या में सरयू तट पर होगा। फिल्म की कहानी रामायण से प्रेरित है। यह फिल्म बुराई पर अच्छाई की जीत को दिखाती है। ऐसे में टीजर लॉन्च के लिए राम जन्मभूमि अयोध्या उपयुक्त जगह है।
अगले साल 3D में रिलीज होगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'आदिपुरुष' में प्रभास राम के किरदार में नजर आएंगे। सैफ अली खान नकारात्मक किरदार में हैं। ऐसे में वह लंकेश के किरदार में हो सकते हैं। सनी सिंह लक्ष्मण की भूमिका में दिखेंगे, वहीं कृति जानकी के किरदार में होंगी। यह फिल्म शानदार विजुअल इफेक्ट्स से पूर्ण होगी, जिसे IMAX और 3D में रिलीज किया जाएगी। फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।
पहले भी धार्मिक जगहों पर फिल्म का प्रमोशन कर चुके हैं निर्माता
फिल्म के विषय के हिसाब से प्रमोशन के लिए शहरों को चुनना फिल्ममेकर्स के बीच नया नहीं है। इससे पहले भी फिल्म निर्माता फिल्मों के प्रमोशन के लिए धार्मिक जगहों को चुन चुके हैं। चर्चित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का लोगो 2019 में प्रयागराज में कुंभ मेले के बीच में लॉन्च किया गया था। इसके लिए 100 से ज्यादा ड्रोन की मदद से आकाश में रोशनी से 'ब्रह्मास्त्र' लिखा गया था। रिलीज के पहले फिल्म के कलाकार उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंचे थे।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे 'आदिपुरुष' के कलाकार
प्रभास की फिल्म 'सालार' अगले साल अगस्त में रिलीज होगी। वह निर्देशक नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म का भी हिस्सा हैं। कृति की बात करें तो उनकी फिल्म 'भेड़िया' नवंबर में रिलीज होने वाली है। फरवरी में वह फिल्म 'शहजादा' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। वह टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' का भी हिस्सा हैं। सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' 30 सितंबर को पर्दे पर आने वाली है। फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन होंगे।