क्या प्रभास को मिला था टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल 7' का प्रस्ताव?
क्या है खबर?
साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने ना सिर्फ भारत, बल्कि विदेशों में भी लोकप्रियता हासिल की है। 'बाहुबली' जैसी फिल्म में काम कर उन्होंने दुनियाभर में दर्शकों से वाहवाही बटोरी है।
अब जो खबर आ रही है, उससे प्रभास के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होगा। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिससे यह खुलासा हुआ है कि हॉलीवुड फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' में प्रभास अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
खुलासा
'राधे श्याम' की शूटिंग के दौरान प्रभास को ऑफर हुई फिल्म
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट के मुताबिक सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'मिशन इम्पॉसिबल' की दो फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने सातवें पार्ट के लिए प्रभास से संपर्क किया था।
उन्होंने इस सिलिसिले में प्रभास से मुलाकात भी की थी। जब प्रभास इटली में अपनी आगामी फिल्म 'राधे श्याम' की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त उन्हें इस फिल्म का प्रस्ताव दिया गया था। फिलहाल फिल्म में उनके किरदार से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।
रजामंदी
क्या प्रभास ने कर दी फिल्म के लिए हां?
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद प्रभास के फैंस 'मिशन इम्पॉसिबल' में प्रभास की एंट्री को लेकर उतावले हो रहे हैं।
पोस्ट के मुताबिक प्रभास को फिल्म के सातवें भाग की कहानी सुनाई गई थी और उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए हामी भी भर दी थी।
निर्देशक ने इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया कि प्रभास जल्द ही इटली में 'मिशन इम्पॉसिबल 7' में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर भारत लौटेंगे।
लोकप्रियता
22 मई को 25 साल की हुई है 'मिशन इम्पॉसिबल'
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज अभिनीत 'मिशन इम्पॉसिबल' दुनियाभर में लोकप्रिय है। 22 मई को इस फिल्म को 25 साल पूरे हुए हैं। 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज की लोकप्रियता का ही कमाल है कि छठी फिल्म आ गई और अब भी रोमांच और ताजगी बरकरार है।
इस सीरीज की फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी अपना डंका बजाया है। 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज 1996 में शुरू हुई थी। गजब के हेलिकॉप्टर स्टंट और खतरनाक एक्शन इस फ्रेंचाइजी की जान है।
वर्कफ्रंट
प्रभास की ये फिल्में हैं कतार में
प्रभास जल्द ही फिल्म 'राधे श्याम' में नजर आएंगे। इसमें अभिनेत्री पूजा हेगड़े उनकी जोड़ीदार बनी है। इसके जरिए लंबे समय बाद प्रभास किसी रोमांटिक फिल्म में दिखाई देंगे।
वह फिल्म 'आदिपुरुष'में भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं। प्रभास एक्शन थ्रिलर फिल्म सालार में भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह निर्देशक नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म और 'रैम्बो' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे।
प्रभास सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में भी नजर आ सकते हैं।