प्रभास ने मिलाया 'KGF' के डायरेक्टर से हाथ, नई फिल्म 'सालार' का किया ऐलान
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास लगातार अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब खबर आई है कि उन्होंने अपनी नई फिल्म के लिए भी साइन कर लिया है। दरअसल, प्रभास को सुपरहिट फिल्म 'KGF' के डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'सालार' में देखा जाएगा। अब उनकी इस फिल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर भी पुष्टि कर दी गई है। इसी के साथ फिल्म से प्रभास का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है।
जनवरी में शुरु होगी फिल्म की शूटिंग
फिल्म के पोस्टर में ग्रे बैकग्राउंड दिखाई दे रहा है। इसमें प्रभास इंटेस लुक में हाथ में गन थामे हुए बैठे हैं। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'आज मैंने 'सालार' की दुनिया में कदम रखा है। शूटिंग 21 जनवरी, 2021 से शुरु की जाएगी।' अब उनके इस ऐलान ने चाहने वालो को फिल्म के लिए काफी उत्साहित कर दिया है।
होमबेल फिल्म्स करेंगे फिल्म को प्रोड्यूस
प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही इस एक्शन फिल्म को होमबेल फिल्म्स के तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिलहाल इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, दर्शक लीड एक्ट्रेस के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित हैं।
देखिए प्रभास का पोस्ट
फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं प्रभास
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार अपनी इस फिल्म को लेकर प्रभास का कहना है, "मैं हमेशा से होमबेल फिल्म्स के प्रोजेक्ट में करना चाहता था और इसे प्रशांत नील डायरेक्टर कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए एक अभिनेता के तौर पर इससे अच्छा कोई अवसर हो सकता है।" उन्होंने आगे कहा, "फिल्म में मेरा किरदार बहुत अलग और दमदार देखने को मिलेगा, जो इससे पहले मैंने कभी नहीं निभाया।"
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में है प्रभास
प्रभास के फिल्मी करियर की बात करें तो इस समय उनके पास कई बड़े बजट की फिल्में हैं। जल्द ही उन्हें ओम राउत के निर्देशन में बन रही मेगा बजट फिल्म 'आदिपुरुष' में देखा जाने वाला है। उनकी यह फिल्म भारतीय महाकाव्य रामायण का रूपांतरण होगी। जिसमें प्रभास भगवान राम के किरदार में दिखेंगे। इसके अलावा वह 'राधे श्याम' को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्हें पूजा हेगड़े के साथ देखा जाएगा।