
मुंबई में सलमान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज, फैन ने लगाया फोन छीनने का आरोप
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं।
सलमान पर ऐसा गंभीर आरोप लगा है जिसे सुनकर शायद आप हैरान रह जाएंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान के खिलाफ मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में अशोक श्यामलाल पांडेय नाम के व्यक्ति ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में सलमान पर फोन छीनने का आरोप लगाया गया है।
हालांकि, मामले पर सलमान के बॉडीगॉर्ड शेरा द्वारा एक क्रॉस एप्लिकेशन प्रस्तुत की गई है।
जानकारी
शेरा ने क्रॉस एप्लिकेशन में कहा ये
शेरा द्वारा प्रस्तुत किए गए क्रॉस एप्लिकेशन में कहा गया है कि शिकायतकर्ता बिना सलमान की परमीशन के लगातार उनका वीडियो, अपने फोन में बना रहा था। बता दें कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी
क्या है मामला?
बॉलीवुड स्टार्स को कई बार अपने लाइमलाइट का खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। ऐसा ही कुछ सलमान के साथ भी हुआ।
सलमान, जुहू से कांदिवली की ओर साइकिल से जा रहे थे। सलमान को साइकिल चलाते देख शिकायतकर्ता ने सलमान का वीडियो शूट करने की कोशिश की, तभी सलमान खान भड़क गए।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सलमान ने मोबाइल छीन लिया जिसे बाद में बॉडीगार्ड्स ने वापस लौटा दिया।
जानकारी
शिकायत में कहा गया ये
शिकायत में कहा गया है कि पांडेय ने सलमान की वीडियो बनाने के लिए परमिशन ली थी, लेकिन फिर भी सलमान ने उनका फोन छीन लिया। वहीं सलमान की तरफ से कहना है कि पांडेय बिना परमिशन के वीडियो बना रहा था।
पुराना मामला
'दबंग 3' की शूटिंग के दौरान ASI ने भेजा था नोटिस
सलमान को कुछ दिन पहले 'दबंग 3' की शूटिंग के दौरान, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) ने एक नोटिस भेजा था।
ASI की ओर से कहा गया था कि मेकर्स अगर इस नोटिस का पालन नहीं करते हैं तो फिल्म की शूटिंग के लिए दी गई अनुमति रद्द कर दी जाएगी।
नोटिस की कॉपी जिले के अन्य अधिकारियों को भी भिजवाई गई थी।
खबरों को मुताबिक, प्रोड्क्शन हाउस को इस बारे में पहले ही बताया गया था।
जानकारी
इन मामलों में भी फंस चुके हैं सलमान
मालूम हो कि सलमान अपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। सलमान और विवादों का पुराना नाता है। सलमान इसके पहले काला हिरण और हिट और रन मामले में भी फंस चुके हैं।
वर्क फ्रंट
सलमान के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान की आने वाली फिल्म 'भारत' है।
फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 'भारत', ईद के मौके पर रिलीज़ होगी।
सलमान अपनी अगली फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं।
'दबंग 3' इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होगी।
इसके अलवा सलमान, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' में भी दिखाई देंगे।
वहीं, खबरें ये भी हैं कि सलमान, तेरे नाम के सीक्वल में भी दिखाई दे सकते हैं।