अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने पांव छूकर लिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद शनिवार 13 जुलाई को आयोजित शुभ आशीर्वाद समारोह में दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा लगा।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देर शाम कार्यक्रम में शामिल हुए।
उनके पहुंचते ही नीता अंबानी और मुकेश ने उन्हें बेटे-बहू से मिलवाया। इस दौरान अनंत-राधिका ने पांव छूकर मोदी का आशीर्वाद लिया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
मुलाकात
राधिका के माता-पिता से भी मिले मोदी
इस दौरान मोदी ने जोड़े को शादी की शुभकामनाएं दीं और उन्हें तोहफा दिया, जिसमें एक थाल अंदर कुछ चीजें रखी हुईं थीं, जिसे अनंत ने माथे से लगा लिया और इसके बाद राधिका को भी माथे से लगाने को कहा।
बाद में अनंत-राधिका ने पैर छूकर मोदी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद मोदी ने राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट और मां शैला मर्चेंट से मुलाकात की।
बता दें कि 14 जुलाई को 'मंगल उत्सव' या रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
PM @narendramodi blessing Anant Ambani & Radhika Merchant couple.
— Tinku Venkatesh | ಟಿಂಕು ವೆಂಕಟೇಶ್ (@tweets_tinku) July 13, 2024
He directly goes to receive blessings from Shankaracharyas of Dwaraka Peeth & Jyotirmath pic.twitter.com/fXxMZuIaN8