Page Loader
बी-टॉउन से लेकर टेलीविज़न जगत की ये रहीं आज की बड़ी खबरें

बी-टॉउन से लेकर टेलीविज़न जगत की ये रहीं आज की बड़ी खबरें

Jan 03, 2019
03:33 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न जगत की आज कई बड़ी खबरें रहीं, जो आपको जाननी चाहिए। रजनीकांत की फिल्म पेट्टा का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है। अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' का फर्स्ट लुक आमने आ गया है। पूरे देश में अपने डांस से तहलका मचाने वालीं सपना चौधरी ने गोवा में नया साल सेलिब्रेट किया। बिग बॉस 12 की जीत के फिक्सिंग के आरोप पर क्या बोलीं दीपिका सहित अन्य खबर पढ़ें विस्तार से।

सेलेब्रिटी

आज है गुल पनाग का जन्मदिन

बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहीं हैं। गुल एक्टिंग की दुनिया के साथ-साथ राजनीति में भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं। गुल 1999 में मिस इंडिया का खिताब भी हासिल कर चुकी हैं। इतना ही नहीं गुल पनाग अपनी खूबसूरत स्माइल के लिए मिस ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। गुल पनाग का असली नाम गुलकीरत कौर पनाग है। गुल ने फिल्म 'धूप' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

ट्रेलर

रजनीकांत की फिल्म 'पेट्टा' का हिंदी ट्रेलर रिलीज़

फिल्म '2.0' की खास सफलता के बाद अब सुपरस्टार रजनीकांत ने फैंस को बेहद खास तोहफा दिया है। उनकी फिल्म 'पेट्टा' का हिंदी ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। 'पेट्टा' के हिंदी ट्रेलर को अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा विजय सेतुपति, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, सिमरन, मालविका मोहनन, मेघा आकाश, बॉबी सिम्हा और तृषा जैसे कई बड़े स्टार्स भी हैं। फिल्म में रजनीकांत गैंगस्टर की भूमिका में दिखेंगे।

अजय देवगन

'दे दे प्यार दे' का फर्स्ट लुक हुआ जारी

अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' के बाद अब उनकी फिल्म 'दे दे प्यार दे' का भी फर्स्ट लुक जारी हो गया है। पहले पोस्टर में अजय काफी स्मार्ट नज़र आ रहे हैं। अजय इसमें डार्क ब्लू कलर की टी-शर्ट और ब्लैक शेड वाला चश्मा लगाए हुए दिख रहे हैं। फिल्म में अजय के अलावा तब्बू, राकुल प्रीत व जिम्मी शेरगिल भी हैं। फिल्म की कहानी एक अजीब रिलेशनशिप पर आधारित है।

वायरल

सपना चौधरी ने नए साल पर गोवा में किया डांस

अपने डांस से तहलका मचाने वालीं सपना चौधरी ने गोवा में नया साल सेलिब्रेट किया। इस दौरान का उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, सपना का एक वीडियो उनके फैन क्लब ने शेयर किया है, जिसमें वो गोवा में नए साल के मौके पर स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं। सपना इस दौरान 'तेरी आंख्या का यो काजल' गानें पर डांस कर रही हैं। सपना का ये वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।

बिग बॉस 12

फिक्सिंग के आरोपों पर बोलीं दीपिका

बिग बॉस 12 के विजेता का नाम घोषित हो चुका है। इस सीज़न की विजेता दीपिका कक्कड़ इब्राहिम बन गईं हैं लेकिन दीपिका को कई लोग ट्रोल कर रहे हैं। कई लोगों का ये भी आरोप है कि दीपिका फिक्सिंग से जीती हैं। इन आरोपों पर दीपिका का कहना है कि, 'जब आप जिंदगी में कुछ हासिल करते हैं तो कुछ लोग होते हैं जो आपका साथ देते हैं और कुछ लोग होते हैं जो नहीं देते हैं।'