पायल घोष ने खोली बॉलीवुड निर्देशक की पोल, बाेलीं- उसने मुझे अपने ऑफिस से भगा दिया
क्या है खबर?
अभिनेत्री और राजनेता पायल घोष अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। वह कई बार बाॅलीवुड पर निशाना साध चुकी हैं।
इस बार उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक निर्देशक पर निशाना साधा है और बताया कि कैसे एक निर्देशक ने उन्हें उनके मुंह के सामने जलील किया और मोटापे के कारण उन्हें शर्मसार होना पड़ा।
पायल ने यह भी बताया कि हाल-फिलहाल में उनके साथ यह घटना हुई, जिससे उनकी मानसिक सेहत को जोर का झटका लगा है।
किस्सा
पायल ने यूं की किस्से की शुरुआत
फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, पायल ने कहा, "जब भी मैं सोचती हूं कि हमारी इंडस्ट्री हर कद काठी की महिलाओं को सशक्त बनाने के मामले में बेहतर हो रही है, तभी कुछ न कुछ ऐसा होता है जो मेरे दिल और धारणा को तोड़ देता है।"
उन्होंने कहा, "एक ऑडिशन में आपके अभिनय कौशल को आंका जाता है, वजन को नहीं। आप यह कह सकते हैं कि आपका वजन किरदार के अनुरूप नहीं है, इसलिए आपको नहीं ले सकते।"
खुलासा
"निर्देशक बोला- अपना 25 किलो वजन कम कर, फिर ऑडिशन देने आना"
पायल बोलीं, "हाल ही में एक निर्देशक ने मुझे अपने ऑफिस से भगा दिया और मेरे मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया। मुझसे कहा गया कि अपना 25 किलो वजन कम कर, फिर ऑडिशन देने आना। इस वाकया ने मुझे भावनात्मक और मानसिक रूप से तोड़ दिया।"
उन्होंने कहा, "मैं प्रोलैक्टिन हार्मोनल समस्या से जूझ रही हूं, इसलिए मेरा वजन घटता-बढ़ता रहता है। हर बार जब मैं इंडस्ट्री से मानवता की उम्मीद करती हूं तो मेरी धारणा टूट जाती है।"
पोस्ट
बीते दिनों पायल का ये पोस्ट हुआ था वायरल
पायल ने आगे कहा, "मुझे ठुकरा दिया गया, इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इस धरती पर अनुग्रह और विनम्रता कहां है? लंबे समय से मनोरंजन जगत से जुड़े किसी भी शख्स के साथ इस तरह के बर्ताव की उम्मीद नहीं की जाती।"
बीते दिनों पायल ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि बड़ी फिल्मों में काम पाने के लिए आपको किसी के साथ सोना पड़ता है। बिना सोए ये मुमकिन नहीं। हालांकि, उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया था।
विवादित बयान
"अच्छा हुआ बॉलीवुड से लॉन्च नहीं हुई"
पायल ने एक पोस्ट में यह भी लिखा था कि वह खुशनसीब हैं कि दक्षिण भारतीय सिनेमा से लॉन्च हुईं। अगर बॉलीवुड से लॉन्च होतीं तो उनके कपड़े उतार दिए गए होते, क्योंकि वहां महिलाओं की रचनात्मकता से ज्यादा उनके शरीर का इस्तेमाल होता है।
पायल ने निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के साथ जबरदस्ती करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।
पायल 'फायर ऑफ लव: रेड', 'पटेल की पंजाबी शादी' और 'मिस्टर रास्कल' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पायल कोलकाता की रहने वाली हैं। राजनीति विज्ञान से ग्रेजुएशन करने के बाद वह फिल्मों में आ गई थीं। फिलहाल पायल एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति से भी जुड़ी हुई हैं। वह रामदास अठावले की राजनीतिक पार्टी की महिला विंग में उपाध्यक्ष के पद पर हैं।