Page Loader
'पठान' विवाद: अयोध्या के संत परमहंस आचार्य की धमकी, बोले- शाहरुख को जिंदा जला देंगे
परमहंस की धमकी, बोले- शाहरुख को जिंदा जला देंगे (तस्वीर- इंस्टाग्राम /@yrf)

'पठान' विवाद: अयोध्या के संत परमहंस आचार्य की धमकी, बोले- शाहरुख को जिंदा जला देंगे

Dec 21, 2022
12:41 pm

क्या है खबर?

'पठान' को लेकर देशभर में विरोध झेल रहे अभिनेता शाहरुख खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस फिल्म के विरोध में अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने शाहरुख का पोस्टर जलाया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें जिस दिन शाहरुख मिल जाएंगे, वे उन्हें जिंदा जला देंगे। बता दें कि यह एक्शन फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म अपने 'बेशरम रंग' गाने को लेकर विवादों में है।

बयान

शाहरुख को जलाने वाले का मुकदमा मैं खुद लडूंगा- परमहंस आचार्य

परमहंस का धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्होंने कहा, "फिल्म जो 'पठान' बनी हुई है, उसमें हमारे भगवा रंग का अपमान किया गया है। इसको लेकर लगातार सनातन धर्म के लोग विरोध कर रहे हैं। आज हमने शाहरुख का पोस्टर जलाया है। मैं खोज रहा हूं, अगर वो कहीं मिल गया फिल्म जिहादी शाहरुख, तो उसको मैं जिंदा जला दूंगा। अगर किसी ने जलाने का साहस किया, तो उसका मुकदमा मैं खुद लडूंगा।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए परमहंस आचार्य का बयान