
परिणीति चोपड़ा ने फिल्म 'चमकीला' के लिए बढ़ाया 15 किलो वजन, वीडियो में देखिए उनकी तैयारी
क्या है खबर?
परिणीति चोपड़ा की गिनती भले ही कभी बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में न हुई हो, लेकिन वह कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही हैं और अपनी अदाकारी के जरिए कई बार दर्शकों के साथ समीक्षकों का दिल भी जीत चुकी हैं।
शादी के बाद 'चमकीला' उनकी दूसरी फिल्म होगी, जिसमें उनके जोड़ी अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ के साथ बनी है।
हाल ही में अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया है।
खुलासा
परिणीति ने यूं की अपनी भूमिका के लिए तैयारी?
परिणीति ने इस्टाग्राम पर जिम में वर्कआउट करते हुए और गायकी के लिए रिहर्सल करते हुए अपना एक वीडियो साझा किया है।
इसके साथ उन्होंने लिखा, 'इस साल मैंने 6 महीने रहमान सर के स्टूडियो में गाने गाकर बिताए और फिर मुझे घर भेज दिया गया ताकि 'चमकीला' के लिए 15 किलो वजन बढ़ाने के लिए मैं जितना संभव हो, उतना जंक फूड खा सकूं।'
परिणीति ने बताया कि 'चमकीला' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
तैयारी
खाने और संगीत को बनाया परिणीति ने अपना साथी
परिणीति ने बताया कि संगीत और खाना, बस यही उनके दिनचर्या का हिस्सा बन गया था।
उन्होंने लिखा, 'अब जब फिल्म बन चुकी है तो कहानी बिल्कुल उलट हो चुकी है। मुझे स्टूडियो की याद आती है। मैं जिम में रहकर फिर पहले की तरह दिखने की कोशिश कर रही हूं। अमरजोत जी की तरह नहीं! ये काफी मुश्किल रहा, लेकिन आपके लिए और इस किरदार के लिए कुछ भी कर सकती हूं इम्तियाज सर (फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली)।'
किरदार
दिलजीत की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी परिणीति
परिणीति ने पहली बार दिलजीत संग काम किया है। इस फिल्म की कहानी पंजाब के लोकप्रिय गीतकार और गायक अमर सिंह चमकीला पर आधारित है, जिनके गानों को लेकर प्रशंसकों के बीच एक अलग ही दीवानगी थी।
फिल्म में परिणीति, दिलजीत की पत्नी (अमरजोत कौर) की भूमिका निभाने वाली हैं। यह फिल्म अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
परिणीति ने फिल्म के बारे में पहले बताया था कि इसमें काम करना उनके लिए एक जिंदगी बदलने वाला अनुभव रहा है।
परिचय
कौन थे अमर सिंह चमकीला?
चमकीला को पंजाब के अब तक के सबसे अच्छे लाइव स्टेज परफॉर्मर, सबसे महान और प्रभावशाली पंजाबी कलाकारों में से एक माना जाता रहा है। वह गांव के दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय थे।
उनके हर गाने में उस दौर के पंजाब की सच्चाई थी। पहले वह गाने लिखते थे और फिर धीरे-धीरे उन्होंने गाने गाना भी शुरू कर दिया था।
चमकीला एक बेखौफ गायक थे, जो अपनी बातों को अपने गीतों के जरिए समाज के सामने परोसते थे।
जानकारी
पत्नी के साथ किए थे कई शो
1980 में स्टेज शो में चमकीला को अमरजोत का साथ मिला था। 1983 में अमरजोत, चमकीला की पत्नी बनी थीं। दोनों ने साथ मिलकर कई शो किए और खूब वाहवाही लूटी। चमकीला का अपना एक बैंड भी था, जिसमें दो लोग और अमरजोत शामिल थीं।