परिणीति चोपड़ा से साई पल्लवी तक, पढ़ाई-लिखाई में भी अव्वल रहीं ये भारतीय अभिनेत्रियां
फिल्मी दुनिया से जुड़ीं अभिनेत्रियों के बारे में जानने की उनके प्रशंसकों की खूब दिलचस्पी रहती है। अमूमन देखा जाता है कि फिल्मी जगत में पदार्पण करने के कारण कई अभिनेत्रियां बीच में ही पढ़ाई-लिखाई को टाटा-बाय-बाय कह देती हैं। हालांकि, आज हम आपको भारतीय सिनेमा की उन अभिनेत्रियों से मिलवा रहे हैं, जो अभिनय के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं। इस फेहरिस्त में परिणीति चोपड़ा समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।
परिणीति चोपड़ा और सामंथा रुथ प्रभु
परिणीति ने अपनी स्कूली शिक्षा अंबाला के एक स्कूल से पूरी की है। इंग्लैंड में मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में उन्होंने ट्रिपल ऑनर्स डिग्री हासिल की। हीरोइन बनने से पहले परिणरति लंदन में इंवेस्टमेंट बैंकर के तौर पर काम करती थीं। उधर सामंथा रुथ प्रभु भी पढ़ाई में खूब होनहार हुआ करती थीं। सामंथा ने होली एंजेल्स एंग्लो इंडियन हायर सेकंडरी स्कूल से पढ़ाई की, वहीं चेन्नई के स्टेला मेरिस कॉलेज से उन्होंने बीकॉम किया था।
साई पल्लवी और प्रीति जिंटा
एक्टिंग में दमदार साई पल्लवी MBBS की पढ़ाई कर चुकी हैं। 2014 में उन्होंने MBBS की डिग्री ली थी, लेकिन फिर उन्हें फिल्म 'प्रेमम' का प्रस्ताव मिल गया और साई ने मेडिकल लाइन छोड़ अभिनय जगत में एंट्री कर ली। दूसरी ओर प्रीति जिंटा जितनी खूबसूरत और बेहतरीन कलाकार हैं, शिक्षा में भी उतनी ही अव्वल रही हैं। उन्होंने शिमला के सेंट बेड्स कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स में स्नातक की डिग्री ली। साथ ही क्रिमिनल साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन की।
अमीषा पटेल और रश्मिका मंदाना
अमीषा पटेल को बॉलीवुड में ज्यादा पढ़-लिखी होने की वजह से कई बार ताने सुनने को मिले। उन्हें कहा गया कि इंडस्ट्री में इतनी होनहार अभिनेत्री नहीं चाहिए। इसका कोई फायदा नहीं। अमीषा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल मुंबई से की। उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी, बोस्टन से ग्रेजुएशन की, जहां उन्होंने अर्थशास्त्र के पेपर के लिए गोल्ड मेडल जीता था। उधर रश्मिका मंदाना ने बेंगलुरु के MS रमैया कॉलेज से साइकोलॉजी और जर्नलिज्म की पढ़ाई की है।
विद्या बालन और सारा अली खान
विद्या बालन की स्कूली शिक्षा मुंबई के सेंट एंथनी स्कूल से पूरी हुई। उन्होंने पहले सेंट जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन की और उसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से सोशियोलॉजी में मास्टर डिग्री भी हासिल की। हिंदी सिने जगत में बहुत कम ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिनके पास मास्टर डिग्री हैं। सारा अली खान की प्रारंभिक शिक्षा भी धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से पूरी हुई है। उन्होंने 2016 में न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी।
सोहा अली खान
सोहा अली खान भी सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उन्होंने बैलिओल कॉलेज, ऑक्सफोर्ड से मॉडर्न हिस्ट्री में बैचलर्स डिग्री हासिल की है। यही नहीं सोहा ने इसके बाद लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक साइंस से इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर्स डिग्री भी हासिल की है।