Page Loader
परिणीति चोपड़ा बोलीं- शायद असफलताएं न झेली होतीं, अगर पता होता किसकी पार्टी में दिखना है
परिणीति चोपड़ा ने की अपने करियर पर बात

परिणीति चोपड़ा बोलीं- शायद असफलताएं न झेली होतीं, अगर पता होता किसकी पार्टी में दिखना है

Mar 02, 2025
02:27 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। पिछली बार उन्हें दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में दिखी थीं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक वेब सीरीज की शूटिंग शुरू की है। इसी बीच परिणीति ने अपने करियर पर खुलकर बात की और उन्होंने बताया कि अगर वह पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरतीं तो आज एक अलग ही मुकाम पर होतीं। आइए जानें क्या बोलीं परिणीति।

बयान

परिणीति ने बिना किसी तैयारी के बॉलीवुड में रखा कदम

मैशेबल मिडिल ईस्ट से परिणीति ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं बॉलीवुड के खांचे में पूरी तरह से फिट होती हूं। मैं चौबीसों घंटे एक कलाकार की तरह नहीं सोचती। मैं न तो इंडस्ट्री में लोगों को जानती थी और ना ही मुझे ये पता था कि कैसे कलाकार बनते हैं। इस खेल से मैं अनजान थी। मैं अब सीख रही हूं। उस समय मैं सिर्फ इतना जानती थी कि मुझे सेट पर आना है और अभिनय करना है।"

तुलना

परिणीति ने आज की पीढ़ी के कलाकारों का दिया उदाहरण

परिणीति आगे कहती हैं, "मैं बस अभिनय किया करती थी। मुझे न तो रिलीज के बारे में कोई जानकारी होती थी और ना ही प्रचार-प्रसार के बारे में कुछ पता था। उधर मुझसे उलट नए कलाकार ज्यादा तैयार हैं। वे पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरते हैं। वो दूसरे स्तर पर जानते हैं कि किसे कब कॉल करनी है, किसे मैसेज करना है और किसकी पार्टी में दिखना है या किससे दोस्ती करनी है।"

अनजान

बॉलीवुड के दाव-पेंच से वाकिफ नहीं थीं परिणीति

परिणीति बोलीं, "मैं तो न बॉलीवुड पार्टियों में जाती हूं और ना ही मुझे पता है कि किसे फोन करना है। मैंने अभी तक ये सब नहीं किया और शायद इसलिए मुझे असफलताएं मिलीं। मुझे बॉलीवुड के दाव-पेंच के बारे में नहीं पता था। मैं नहीं जानती थी कि इंडस्ट्री में खेल कैसे खेलना है, लेकिन मैं सबसे साफ और नेक इरादे वाली इंसान थी, जो बस अभिनय करने के मकसद से बॉलीवुड में आई थी।"

शुरुआत

ये थी परिणीति की पहली फिल्म

परिणीति के मुताबिक, उन्होंने परिणाम के बारे में कभी नहीं सोचा। वो बस अपना काम करती रही और आगे बढ़ती रही। परिणीति ने साल 2011 में फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और अपनी पहली ही फिल्म से वह दर्शकों के दिलों में घर कर गई थी। जहां पहली फिल्म के लिए उन्होंने फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किया था, वहीं दूसरी फिल्म 'इशकजादे' के लिए परिणीति को राष्ट्रीय पुरस्कार तक मिला।