परिणीति चोपड़ा-दिलजीत दोसांझ 11 दिसंबर से शुरू करेंगे अमर सिंह चमकीला की बायोपिक की शूटिंग
क्या है खबर?
इम्तियाज अली लोकप्रिय पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक का निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म का शीर्षक 'चमकीला' रखा गया है।
इसमें दिलजीत दोसांझ को चमकीला के किरदार के लिए चुना गया है, जबकि परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी अमरजोत कौर की भूमिका निभाएंगी।
खबरों की मानें तो परिणीति और दिलजीत 11 दिसंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। मुंबई में फिल्म का यह शेड्यूल शुरू होगा।
रिपोर्ट
दिसंबर और जनवरी में दो महीने की अवधि में होगी शूटिंग
एक करीबी सूत्र ने पिंकविला को कहा, "परिणीति पिछले कुछ महीनों से फिल्म के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही हैं और अब इम्तियाज के निर्देशन की इस फिल्म की यात्रा 11 दिसंबर से मुंबई में शुरू करने के लिए तैयार हैं। इस शेड्यूल को दिसंबर और जनवरी में दो महीने की अवधि में ब्रेक के साथ शूट किया जाएगा।"
इम्तियाज अली, परिणीति और दिलजीत ने इस प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले कई वर्कशॉप किए हैं।
पोल