Page Loader
परेश रावल ने भेजा अक्षय कुमार को जवाब, कहा- इसके बाद सारी बहस शांत हो जाएगी
परेश रावल का अक्षय कुमार को जवाब

परेश रावल ने भेजा अक्षय कुमार को जवाब, कहा- इसके बाद सारी बहस शांत हो जाएगी

May 25, 2025
11:41 am

क्या है खबर?

परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने की खबर आई ही थी कि अक्षय कुमार की कंपनी द्वारा उन पर 25 करोड़ का मुकदमा ठोके जाने से मामला और गड़बड़ा गया। हालांकि, फिर खबर आई कि परेश ने ब्याज समेत अक्षय की कंपनी को अपनी साइनिंग अमाउंट लौटा दी। जब से परेश ने फिल्म छोड़ी है, इसे लेकर नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। अब परेश ने इस कानूनी पेंच पर एक नया ट्वीट किया है।

पोस्ट

परेश ने किया ये पोस्ट

परेश के ट्वीट से जाहिर होता है कि उनके फिल्म के निर्माताओं के बीच अभी सबकुछ ठीक नहीं हुआ है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मेरे वकील अमीत नाइक ने मेरे फिल्म से अलग होने और काम छोड़ने के मेरे अधिकार को लेकर एक सटीक जवाब भेज दिया है। एक बार जब वो मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो बाकी सारी बहस शांत हो जाएगी।' बता दें कि अमीत महानायक अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर के कानूनी मामले भी सुलटा चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट

रिपोर्ट

परेश ने लौटा दिए पैसे

पिछले दिनों बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया था कि परेश को 'हेरा फेरी 3' के लिए साइनिंग अमाउंट के तौर पर 11 लाख रुपये मिले थे, जिसे अब उन्होंने 15 प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ जोड़कर अक्षय की कंपनी को वापस कर दिया है। इसी के साथ उन्होंने फ्रैंचाइजी से हटने के लिए मुआवजे के रूप में थोड़े अधिक पैसे दिए हैं, जिससे निर्माताओं को कोई परेशानी ना हो।

वजह

फीस में हुई देरी की वजह से परेश ने छोड़ी फिल्म?

सूत्र ने बताया कि परेश को फिल्म के लिए 15 करोड़ फीस के तौर पर दिए जाने थे, जिसमें उन्हें 11 लाख रुपये साइनिंग अमाउंट पर दिए जा चुके थे। इसके साथ ही बाकी के 14 करोड़ 89 लाख रुपये फिल्म की रिलीज के 1 महीने बाद मिलने वाले थे। अभिनेता को ये नियम और शर्ते पसंद नहीं आई। फिल्म 2026 के अंत या 2027 में रिलीज होगी। परेश को ये देरी पसंद नहीं आई और उन्होंने फिल्म छोड़ दी।

अनुमान

लोगों को लग रहा PR गेम

भुगतान के लिए लंबे इंतजार को देखते हुए परेश ने पीछे हटने का फैसला किया, जिसके बाद उनके और अक्षय की 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के बीच कानूनी जंग शुरू हुई। कंपनी ने परेश पर 25 करोड़ रुपये का हर्जाना ठोका। उधर लोग परेश का पोस्ट देख पूछ रहे हैं कि वो आखिर फिल्म छोड़ क्यों रहे हैं, वहीं कुछ इसे PR गेम बता रहे हैं। 'हेरा फेरी 3' में परेश की जगह पंकज त्रिपाठी को लिया जा सकता है।