
मोनिका बेलुची को देख बहके परेश रावल, लोग बोले- 'बाबू भैया' आपसे ये उम्मीद न थी
क्या है खबर?
अभिनेता परेश रावल इन दिनों फिल्म 'सरफिरा' काे लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पिट गई है। वो बात अलग है कि फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ परेश के काम की भी खूब तारीफ हो रही है।
हालांकि, अब परेश एक नई वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, उन्हें मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका बेरुची पर किए गए एक पोस्ट की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
मुरीद
अभिनेत्री की खूबसूरती के कायल हुए परेश
परेश ने ग्यूसेप टोर्नाटोर के निर्देशन में बनी 2000 में आई इरॉटिक ड्रामा फिल्म 'मैलेना' में इतालवी अभिनेत्री और मॉडल मोनिका बेलुची को जैसे ही देखा, वह उनकी सुंदरता से मंत्रमुग्ध हो गए।
उन्होंने मोनिका के ट्वीट को फिर से साझा किया और इसके साथ लिखा, 'ओह माय गॉड! बहुत सुंदर और उत्तेजक। आप चाहते हैं कि वीडियो कभी खत्म ही न हो।'
परेश के इस पोस्ट पर जैसे ही लोगों की नजर पड़ी, वह उनके निशाने पर आ गए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए परेश का पोस्ट
Oh my god ! So beautiful and stirring ! You wish that the video never ends ! @aMonicaBellucci https://t.co/zRMaqCjMFL
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) July 20, 2024
ट्रोलिंग
क्या बोले लोग?
एक यूजर ने लिखा, 'परेश जी पड़ गए विदेशी लड़की के चक्कर में।' दूसरे ने लिखा, 'अरे सर जी आपके आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट हो गया है।'
एक ने लिखा, 'क्या यह परेश का सचमुच आधिकारिक अकाउंट है। कहीं इनका एक्स अकाउंट हैक तो नहीं हो गया।'
एक यूजर लिखते हैं, 'भाई साहब ये किस लाइन में आ गए हैं।' ज्यादातर लोग परेश के पोस्ट पर हैरानी जताते हुए लिख रहे हैं, 'बाबू भैया आपसे यह उम्मीद नहीं थी।'
लोकप्रियता
दुनियाभर में मशहूर हैं मोनिका
मोनिका की बात करें तो वह इटली की बेहद लोकप्रिय अभिनेत्री और मॉडल हैं। 90 के दशक में युवाओं के दिलों की धड़कन बनीं मोनिका ने अमेरिकी, इतालवी और फ्रेंच फिल्मों में काम करने से पहले बतौर फैशन मॉडल करियर शुरू किया था।
उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम कर तमाम पुरस्कार अपने नाम किए हैं।
2018 में फोर्ब्स इटली द्वारा जारी की गई 100 सबसे सफल इतालवी महिलाओं में 59 साल की मोनिका अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे परेश
परेश की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ अक्षय, सुनील शेट्टी और अरशद वारसी नजर आएंगे। हीरोइनों की बात करें तो दिशा पाटनी, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस और लारा दत्ता दर्शकों को अपनी कॉमेडी से गुदगुदाती दिखेंगी। अनीस बज्मी इस फिल्म के निर्देशक हैं।
इसके अलावा परेश एक और कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी 3' में दिखेंगे। यह साल 2000 में आई फिल्म 'हेरा फेरी' की तीसरी किस्त है।