अंबानी थीम पर पाकिस्तानी सुपरमॉडल ने रखी पार्टी, अमिताभ-ऐश्वर्या के मुखौटे लगाकर पहुंचे मेहमान
क्या है खबर?
साल 2018 में हुई उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी की चर्चा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हुई। इस शादी में देश-विदेश की बड़ी हस्तियां पहुंची थी।
ईशा की शादी से पड़ोसी देश पाकिस्तान भी अछूता नहीं रहा और कराची में कुछ ऐसा हुआ, जिसका सोशल मीडिया पर मजाक बन रहा है।
दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान की सुपरमॉडल आलिया जैदी ने कराची में अंबानी थीम पर फेक पार्टी रखी।
फेक पार्टी
अभिनेताओं के मास्क पहने पहुंचे मेहमान
इस पार्टी में बड़े फिल्म स्टार तो नज़र नहीं आए, लेकिन अभिनेताओं के मास्क पहने और नकली ज्वैलरी पहने लोग जरूर दिखाई दिए।
ईशा की संगीत सेरेमनी में बियोंसे ने परफार्म किया था, ऐसे में इस पार्टी में आलिया ने मॉडल फ्रेहा अल्ताफ को बियोंसे जैसी ड्रेस और लुक में परफॉर्म करने के लिए बुलाया।
आलिया के मुताबिक, इसका मकसद बड़े खर्चे की बराबरी करना नहीं, बल्कि एक बड़ी पार्टी का अनुभव लेना था।
फेक नाम
जगहों को दिए गए थे फेक नाम
अंबानी थीम पर फेक पार्टी में कार्यक्रम स्थल पर कुछ जगहों के नकली नाम भी दिए गए।
पार्टी के वेन्यू के बाहर लिखा गया था $10 करोड़ की पार्टी। वहीं, एक और बोर्ड पर लिखा था 26 कैरेट सोने की दीवार।
पार्टी में पाकिस्तान की टीवी इंडस्ट्री के कई लोग पहुंचे।
पाक फैशन काउंसिल के अध्यक्ष और डिजाइनर दीपक परवानी अमिताभ बच्चन का मास्क लगाकर पहुंचे।
एक महिला ऐश्वर्या का मास्क लगाकर इस थीम पार्टी में पहुंची थी।
इंस्टाग्राम पोस्ट