पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान सीरीज 'मिस मार्वेल' में आ सकते हैं नजर
सीरियल 'जिंदगी गुलजार है' से लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता फवाद खान अब हॉलीवुड के प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। खबरों की मानें तो भारत में अपने अभिनय का छाप छोड़ने के बाद वह डिज्नी प्लस की सीरीज 'मिस मार्वेल' में दिखेंगे। दसअसल, 'मिस मार्वल' के IMDb पेज पर अभिनेता का नाम दिखने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। अब देखना है कि नए किरदार में फवाद प्रशंसकों को कैसे प्रभावित कर पाते हैं।
BBC के एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट हरून ने दी जानकारी
BBC के एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट हरून राशिद ने ट्वीट करके फवाद के 'मिस मार्वेल' का हिस्सा होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि फरहान अख्तर के साथ दो पाकिस्तानी कलाकार समीना अहमद और निमरा बुचा पहले ही इस सुपरहीरो सीरीज का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'वाह! फवाद डिज्नी प्लस की सीरीज 'मिस मार्वेल' में पहला अहम मुस्लिम कैरेक्टर निभाने के लिए तैयार हैं। उनको IMDb के ऑफिशियल पेज पर लिस्ट किया गया है।'
यहां देखिए हरून का ट्विटर पोस्ट
हसन नामक व्यक्ति के किरदार में दिखेंगे फवाद
हरून ने अपने ट्विटर पोस्ट में इस खबर पर अपनी खुशी व्यक्त की है। IMDb की वेबसाइट के मुताबिक, फवाद इस सीरीज में हसन नामक व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे। IMDb की वेबसाइट पर 'मिस मार्वेल' के स्टार कास्ट में फवाद की फोटो के साथ उनका नाम दिख रहा है। अगर फवाद इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनते हैं, तो ये उनकी हॉलीवुड डेब्यू प्रोजेक्ट होगी। फैंस फवाद को नए किरदार मे देखने के लिए उत्सुक हैं।
पाकिस्तानी-अमेरिकी महिला पर आधारित है सीरीज
फवाद और एमसीयू (मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स) की ओर से अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 'मिस मार्वल' 6 हिस्सों का एक मिनी सीरीज है, जिसका निर्माण बिशा के अली ने किया है। सीरीज कमला खान उर्फ मिस मार्वल के इर्दगिर्द घूमती है, जो जर्सी सिटी की एक 16 वर्षीय मुस्लिम पाकिस्तानी-अमेरिकी महिला हैं। सीरीज की शूटिंग अटलांटा, जॉर्जिया, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क और थाईलैंड में की गई है।
फरहान बैंकॉक में कर रहे हैं सीरीज की शूटिंग
इस सीरीज में फरहान के दिखने की भी खबरें सामने आ चुकी हैं। बताया जा रहा है कि फरहान इस सीरीज की टीम के साथ बैंकॉक में हैं और शूटिंग कर रहे हैं। सीरीज से जुड़ी जानकारियों को फिलहाल गोपनीय रखा गया है।
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में रहे फवाद
फवाद की भारत में भी काफी लोकप्रियता है। उन्होंने 'खूबसूरत', 'कपूर एंड सन्स' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्हें सीरियल 'जिंदगी गुलजार है' से बड़ी ख्याति मिली थी। इस सीरियल को भारत में भी काफी पसंद किया गया था। इसका प्रसारण 2014 में जिंदगी टीवी पर किया गया था। अब यह चैनल बंद हो चुका है और अब इसे जी टीवी पर दोबारा प्रसारित किया जाएगा।