Page Loader
OTT और सिनेमाघरों में इस हफ्ते एक्शन और कॉमेडी का तड़का, देखिए ये फिल्में और सीरीज 
Write caption hereOTT और सिनेमाघरों में इस हफ्ते एक्शन और कॉमेडी का तड़का, देखिए ये फिल्में और सीरीज

OTT और सिनेमाघरों में इस हफ्ते एक्शन और कॉमेडी का तड़का, देखिए ये फिल्में और सीरीज 

Feb 16, 2023
08:05 am

क्या है खबर?

हर हफ्ते की तरह इस बार भी हम आपके लिए लाए हैं OTT और सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट। नेटफ्लिक्स से लेकर ZEE5 तक, इस वीकेंड डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हर तरह का कंटेंट देखने को मिलेगा, वहीं सिनेमाघरों में 'शहजादा' के साथ कार्तिक आर्यन भी दस्तक देने वाले हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज आप कब और कहां देख सकते हैं।

#1

शहजादा 

फिल्म 'शहजादा' में कार्तिक की जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी है। इसमें रोनित रॉय, परेश रावल और मनीषा कोइराला भी नजर आएंगे। फिल्म में परेश, कार्तिक के पिता की भूमिका निभाएंगे, जबकि मनीषा उनकी मां की भूमिका में होंगी। फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है। 'शहजादा' दर्शकों को एक्शन के साथ कॉमेडी का भी पूरा डोज देगी। इसमें कार्तिक का कूल अंदाज देखने को मिलेगा। यह फिल्म 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

#2

लॉस्ट 

अभिनेत्री यामी गौतम फिल्म 'लॉस्ट' लेकर आ रही हैं। इस फिल्म में वह रिद्धि नाम की एक क्राइम रिपोर्टर की भूमिका में हैं, जो सच सामने लाने के लिए अपनी जान तक की बाजी लगाने को तैयार है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित 'लॉस्ट' एक युवा महिला क्राइम रिपोर्टर की कहानी है, जो एक युवा छात्र के अचानक गायब होने के पीछे की सच्चाई की खोज में है। 'लॉस्ट' 16 फरवरी को ZEE5 पर रिलीज हो रही है।

#3

सर्कस 

वैसे तो रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी, लेकिन रणवीर के प्रशंसकों के लिए तो उनकी हर फिल्म खास है। अगर आप उनके प्रशंसकों में शुमार हैं तो आप इसे एक मौका दे सकते हैं। इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, वहीं इसमें दीपिका पादुकोण, पूजा हेगड़े और अजय देवगन जैसे शानदार कलाकार भी मौजूद हैं। यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म 17 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।

#4

द नाइट मैनेजर 

अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' का उनके चाहनेवाले ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में शोभिता धूलिपाला और रवि बहल जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह आदित्य की पहली वेब सीरीज है। ऐसे में उनके प्रशंसक इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह सीरीज इसी नाम से बनी एक ब्रिटिश वेब सीरीज की हिंदी रीमेक है। 'द नाइट मैनेजर' 17 फरवरी, 2023 को डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी।

#5

'माइनस वन' का दूसरा सीजन 

'माइनस वन' अपने दूसरे सीजन के साथ तैयार है। पहले सीजन में वरुण और रिया के बीच गहरा रिश्ता दिखाया गया था, जो जिंदगी के अलग-अलग दौर से गुजरता है। दोनों का ब्रेकअप हो गया था। ब्रेकअप के बाद दोनों लोग अलग हो जाते हैं, लेकिन अगर मजबूरी ऐसी हो कि दोनों को साथ रहना पड़ जाए तो तस्वीर क्या होगी, इस विचार पर ही दूसरा सीजन टिका है। इस सीरीज को आप लायंसगेट प्ले पर देख सकते हैं।

#6

द रोमांटिक्स 

निर्देशक यश चोपड़ा ने पर्दे पर प्यार, रोमांस, दोस्ती, जुनून और त्याग को बखूबी दिखाया, जिसे दुनिया सलाम करती है। अब उनके जीवन को सीरीज के रूप में दुनिया के सामने पेश किया जा रहा है। यशराज फिल्म्स एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोमांटिक्स' लेकर आया है। इसमें शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक बॉलीवुड के कई बड़े सितारे यश के काम के अंदाज की तारीफ करते दिख रहे हैं। यह सीरीज 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर आई है।