ऑस्कर अवॉर्ड्स पर भी पड़ा कोरोना वायरस का प्रभाव, अप्रैल 2021 तक टली सेरेमनी
क्या है खबर?
कोरोना वायरस का कहर अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरी दुनिया में इससे बचने के तरीके खोजे जा रहे हैं। इस कारण पिछले काफी से लोगों के सारे काम ठप हो गए हैं। वहीं किसी भी तरह के समारोह के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है।
ऐसे में अब खबर आई है कि 93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स को भी दो महीने के लिए और आगे बढ़ा दिया गया है।
नई तारीख
अब 25 अप्रैल, 2021 को होगा ऑस्कर का आयोजन
बता दें कि पहले खबर आई थी इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन 28 फरवरी, 2021 को किया जाने वाला था, लेकिन अब कोरोना के कारण इसे 25 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है।
द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े इस सम्मान की सेरेमनी अब 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जाएगी।
जानकारी
रजिस्ट्रेशन की तारीख भी बढ़ी आगे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्कर के लिए फिल्मों के रजिस्ट्रेशन की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया। अब कहा जा रहा कि 31 दिसंबर, 2020 से 28 फरवरी, 2021 तक ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए फिल्मों का रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
वजह
मेकर्स की वजह से आगे बढ़ाई गई ऑस्कर की तारीख
ऑस्कर अवॉर्ड्स की तारीख आगे बढ़ाने पर एकेडमी के प्रेसिडेंट डेविड रुबिन और चीफ एग्जिक्यूटिव डॉन हडसन का कहना है कि इसके पीछे उनका उद्देश्य यह है कि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से जिन फिल्मों पर काम रोका गया था। मेकर्स को वह पूरा करने के लिए वक्त मिल जाए।
हालातों को देखकर कहा गया कि मेकर्स साल के अंत तक काम नहीं पूरा कर पाएंगे, जो ऑस्कर की डेडलाइन है। इसलिए अब यह तारीख आगे बढ़ाई गई है।
इतिहास
इससे पहले भी तीन बार आगे बढ़ चुकी है ऑस्कर की तारीख
गौरतलब है कि ऑस्कर के 93वें साल के इतिहास में यह चौथी बार है जब इन अवॉर्ड्स की तारीख टाली जा रही है।
सबसे पहले वर्ष 1938 में लॉस एंजेलिस में बाढ़ के कारण ऑस्कर समारोह आगे बढ़ाया गया था।
दूसरी बार 1968 में मार्टिन लूथर किंग की हत्या की वजह से इसकी तारीख आगे बढ़ी।
इसके बाद तीसरी बार 1981 में राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की हत्या की कोशिश के कारण इस समारेह को टाल दिया गया।
जानकारी
'मेट गाला' भी हुआ कोरोना के कारण रद्द
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि दुनिया की सबसे बड़ी फैशन पार्टियों में से एक मेट गाला को भी इस साल कोरोना वायरस के कारण आयोजित नहीं किया जा रहा।
इसके अलावा इवेंट के स्थगित होने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन कुछ वक्त पहले आधिकारिक तौर पर इस इवेंट के रद्द होने की खबर सामने आई।
इसके बाद से ही ऑस्कर अवॉर्ड्स को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे।