
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच फिल्म 'ऑपरेशन सिंदूर' का पोस्टर देख भड़की जनता, निर्माताओं ने मांगी माफी
क्या है खबर?
पिछले दिनों खबर आई कि पाकिस्तान पर भारत के एक्शन के बाद बॉलीवुड निर्माताओं के बीच टाइटल 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर होड़ मच गई है।
हद तो तब हो गई, जब हाल ही में इस पर एक फिल्म की घोषणा भी कर दी गई। यही नहीं भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया, जिसे देख लोग सोशल मीडिया पर भड़क उठे।
हालांकि, बवाल बढ़ा तो निर्माताओं को माफी मांगनी पड़ी।
घोषणा
'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म का हुआ ऐलान
फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद दावा किया गया कि इसका निर्देशन उत्तम माहेश्वरी और नितिन कुमार गुप्ता कर रहे हैं, वहीं फिल्म का निर्माण निकी विकी भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर करेंगे।
ये सारी जानकारियां सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और लोगों ने फिल्म की घोषणा करने वाले निर्माताओं को लताड़ना शुरू कर दिया।
पैपराजी वायरल भयानी ने फिल्म का पोस्टर साझा कर यह जानकारी दी थी।
ट्रोलिंग
लोगों ने लगाई लताड़
युद्ध जैसी स्थिति के बीच फिल्म की घोषणा होने पर एक यूजर ने लिखा, 'AI जनरेटेड पोस्टर के साथ चल रहे युद्ध का मजाक उड़ाया जा रहा है। घोर निराशाजनक।'
एक कमेंट है, 'शर्म करो यार युद्ध जारी है।'
एक लिखते हैं, 'शर्म आनी चाहिए तुमको और पूरे बॉलीवुड को, इस तरह के मुद्दों पर पैसे बनाना बंद करो।' एक ने लिखा- 'अरे भाई अभी खत्म तो होने दे। एक ने लिखा, 'प्रार्थना है कि कर्म तुम्हें अच्छा सबक सिखाए।'
माफी
निर्माताओं ने मांगी माफी
इसके बाद निर्माता निक्की भगनानी और विक्की भगनानी ने अपनी सफाई पेश की।
उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा 'हमने जो भारतीय सेना द्वारा उठाए गए साहसिक कदम के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आधारित फिल्म की घोषणा की थी, उसके लिए माफी मांगते हैं। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को आहत करने का बिलकुल भी नहीं था। फिल्ममेकर होने के नाते हमने हमारे सैनिकों के साहस और बलिदान से प्रभावित होकर इस शक्तिशाली कहानी को पर्दे पर लाने का फैसला किया।'
पोस्ट
हमारा मकसद पैसा कमाना नहीं- निर्माता
निर्माताओं ने आगे लिखा, 'यह प्रोजेक्ट हमारे राष्ट्र के प्रति गहरे सम्मान और प्रेम से जन्मा है, ना कि दौलत-शोहरत कमाने के मकसद से। हालांकि, हम समझते हैं कि परिस्थिति और संवेदनशीलता के कारण कुछ लोगों को असुविधा या पीड़ा हो सकती है। इसके लिए हमें गहरा खेद है। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि पूरे देश की भावना है। हमारी साहसी सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद, जो देश के लिए दिन-रात काम करके हमें गौरवान्वित करते हैं।'
बदला
'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने की करारी जवाबी कार्रवाई
पिछले दिनों फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने बताया था कि करीब 15 फिल्म निर्माताओं और स्टूडियो ने 'ऑपरेशन सिंदूर' टाइटल को रजिस्टर कराने के लिए आवेदन दिया है।
बता दें कि बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। ये लोग अलग-अलग जगहों से पहलगाम घूमने गए थे। इस आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत कार्रवाई की थी।