
ठगी का शिकार हुई स्नेहा उल्लाल की कजिन, हजारों रुपये की लगी चपत
क्या है खबर?
कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। इस कारण घरों में बंद हुए लोगों को रोजमर्रा की चीजों के कारण भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में उन्होंने ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है।
इसी को देखते हुए ऑनलाइन फ्रॉडर्स और भी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं।
हाल ही में अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल की कजिन को इस ठगी का शिकार होना पड़ा है।
मामला
ऑनलाइन दिया था घर के सामान का ऑर्डर
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, स्नेहा और उनकी कजिन मुंबई के बांद्रा में रहते हैं। लॉकडाउन की वजह से वह घर से बाहर नहीं निकल सकते। उनके साथ परिवार के भी कुछ सदस्य हैं।
शनिवार को जब उनके घर में किसी सामान की जरूरत पड़ी तो उनकी कजिन ने ऑनलाइन घर के आस-पास मौजूद किराना स्टोर को खोजना शुरु किया।
ऐसे में उन्हें एक दुकान मिल भी गई और उन्होंने घर का थोड़ा सामान मंगवाने के लिए ऑर्डर कर दिया।
धोखाधड़ी
लॉकडाउन के बहाने से ऑनलाइन ही करवा लिए पैसे ट्रांसफर
यह ऑर्डर कैश ऑन डिलिवरी था, लेकिन फोन पर मौजूद शख्स ने कहा कि लॉकडाउन के कारण उनकी दुकान बंद है और वह सीधा गोदाम से सामान भेजेगा, इसलिए उन्हें इसकी पेमेंट ऑनलाइन करनी पड़ेगी।
इसके बाद स्नेहा की कजिन ने कहा कि वह अपने साथ स्वाइप मशीन ले आएं।
इस पर वह शख्स बोला कि उसकी मशीन खराब हो गई है और उसने उनके कार्ड की डिटेल्स यह कहकर ले ली कि ऑनलाइन शॉपिंग की रसीद बना रहा है।
ठगी
इस तरह हुआ ठगी का एहसास
फोन करने के कई घंटों बाद भी जब सामान नहीं आया तो स्नेहा की कजिन को एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है।
इसके बाद उन्होंने तुरंत अपना बैंक अकाउंट चेक किया जिसमें से 25,000 रुपये निकाले गए थे। यह देखकर वह हैरान रह गईं।
इसके बाद स्नेहा ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में संपर्क किया और मामले की FIR दर्ज करवाई।
वहीं दूसरी ओर पुलिस उपायुक्त परमजीत सिंह का कहना है कि उन्होंने शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
वर्क फ्रंट
स्नेहा ने सलमान खान की फिल्म से शुरु किया था करियर
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से स्नेहा उल्लाल फिल्म इंडस्ट्री से बिल्कुल दूर हैं।
उन्हें पिछली बार 2015 में आई फिल्म 'बेजुबान' में देखा गया था। यह फिल्म बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
इसके बाद स्नेहा अपने किसी प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में नहीं आईं।
उन्होंने 2005 में आई फिल्म 'लकी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्हें सलमान खान के साथ देखा गया था।