पेटीकोट सिलने वाले ने बनाया था सुष्मिता का मिस इंडिया गाउन, जानिए उनकी दिलचस्प बातें
क्या है खबर?
भारत की पहली मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं।
ना सिर्फ मॉडलिंग की दुनिया में, बल्कि अभिनय जगत में भी उन्होंने खूब नाम कमाया। आज भी बॉलीवुड में उनका जलवा और खूबसूरती बरकरार है। फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सुष्मिता एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ीं कुछ खास और रोचक बातें।
#1
बचपन में हिंदी मीडियम स्कूल से की पढ़ाई
सुष्मिता की फर्राटेदार अंग्रेजी सुन आपको लगता होगा कि उन्होंने अंग्रेजी मीडियम स्कूल से पढ़ाई की होगी, लेकिन ऐसा नहीं है।
बचपन में पैसे ना होने के कारण उन्होंने हिंदी मीडियम स्कूल से ही पढ़ाई की। सुष्मिता को अंग्रेजी बोलनी नहीं आती थी। 16 साल की उम्र में उन्होंने अंग्रेजी सही से बोलनी सीखी थी।
अगर आप उनके मिस यूनिवर्स बनने के बाद के इंटरव्यू देखेंगे तो आप यह नहीं कह सकते कि वह हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़ी हैं।
#2
ऐश्वर्या से डर गई थीं सुष्मिता
सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों ने ही 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। हालांकि, ऐश्वर्या को लोग पहले से विनर मान रहे थे।
जब सुष्मिता को पता चला तो उन्होंने प्रतियोगिता का फॉर्म भी नहीं भरा। जब मां ने पूछा तो सुष्मिता ने कहा कि मां आपने ऐश्वर्या को देखा नहीं है। वह इतनी खूबसूरत है, उसके सामने उनका कोई चांस नहीं।
मां ने समझाया और सुष्मिता ने खुद को तैयार कर इतिहास रच दिया।
#3
सरोजिनी नगर के मामूली टेलर से सिलवाया अपना मिस इंडिया गाउन
सुष्मिता को लेकर एक किस्सा काफी मशहूर है। वह बताती हैं कि उनके पास फेमिना मिस इंडिया गाउन खरीदने के पैसे नहीं थे। उन्होंने एक पेटीकोट सिलने वाले साधारण दर्जी से सरोजिनी नगर में अपनी ड्रेस सिलवाई थी।
सुष्मिता ने कहा, "मेरी मां बोलीं लोग कपड़े नहीं तुम्हे देखने आ रहे हैं। जो कपड़ा बचा था, उससे मेरी मां ने एक फूल बनाकर ड्रेस पर लगा दिया। जुराब को काटकर ग्लव्स बना दिए। इस तरह मेरी पूरी ड्रेस तैयार हुई।"
#4
पत्रकारिता की डिग्री भी है सुष्मिता के पास
शायद ही आप वाकिफ होंगे कि सुष्मिता के पास पत्रकारिता की डिग्री है। वो बात अलग है कि उन्होंने अपना करियर इस क्षेत्र में नहीं बनाया। इसके बजाय उन्होंने अपना पैशन फॉलो करने का फैसला किया और मॉडलिंग जगत में आ गईं।
बता दें कि सुष्मिता का जन्म हैदराबाद में हुआ, इसलिए उन्हें उर्दू भाषा की काफी अच्छी समझ है।
सुष्मिता को बचपन में टॉम बॉय कहा जाता था, क्योंकि वह ज्यादातर समय लड़कों के साथ ही बिताती थीं।
जानकारी
24 साल की उम्र में ली बेटी गोद
सुष्मिता ने 24 की उम्र में एक बेटी गोद ली थी। फिर उन्होंने दूसरी बेटी गोद ली। हालांकि, दूसरी बार बेटी गोद लेने के लिए उन्हें लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी, क्योंकि भारत में एक बेटी के बाद दूसरी बेटी गोद नहीं ले सकते।