
'OMG 2' बनी 'A' सर्टिफिकेट वाली चौथी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म, कौन-सी हैं बाकी 3 फिल्में?
क्या है खबर?
फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को लेकर भले ही रिलीज से पहले विवाद हुआ, लेकिन रिलीज के बाद दर्शकों और समीक्षकों से इसे खूब सराहना मिली है।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसने भारत में 17 दिनों में 135 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
इसी के साथ यह 'A' यानी एडल्ट सर्टिफिकेट वाली बॉलीवुड की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
आइए बाकी 3 फिल्मों की कमाई जानें।
#1
'कबीर सिंह'
'A' सर्टिफिकेट पाने वाली कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े हैं। इसमें पहले स्थान पर है फिल्म 'कबीर सिंह', जिसने बॉक्स ऑफिस पर 278.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
इस फिल्म की रिलीज के बाद जबरदस्त विवाद हुआ था। दर्शकों के एक वर्ग ने इसकी आलोचना की थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अव्वल रही और फिल्म के हीरो शाहिद कपूर ने भी अपने अभिनय से खूब वाहवाही लूटी।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#2
'द कश्मीर फाइल्स'
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को भी 'A' सर्टिफिकेट दिया गया था। इस फिल्म ने भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। फिल्म ने 252.90 करोड़ रुपये कमाए थे।
इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया था। असल में इसी फिल्म के बाद उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ था।
मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी यह फिल्म आप ZEE 5 पर देख सकते हैं।
#3
'द केरल स्टोरी'
'द केरल स्टोरी' ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। यह एडल्ट सर्टिफिकेट पा चुकी बॉलीवुड की तीसरी सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बनकर उभरी है।
इसके पर्दे पर आने से पहले और बाद में देशभर में खूब बवाल मचा। कुछ ने फिल्म का समर्थन किया तो कुछ ने इसे विवादित बताया।
हालांकि, भारतीय ऑफिस पर फिल्म ने 242.20 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म में अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
यह फिल्म OTT पर नहीं है।
#4
'ग्रैंड मस्ती' से आगे निकली 'OMG 2'
'OMG 2' दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी है। बीते शनिवार को इसने जहां 3.15 करोड़ रुपये कमाए, वहीं रविवार को 3.71 करोड़ रुपये इसके हिस्से आए।
इसी के साथ इसने अब तक कुल 137.12 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं।
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की इस फिल्म ने 'A' सर्टिफिकेट पाने वाली रितेश देशमुख की फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' को पीछे छोड़ दिया है।
इसने 102.21 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
जानकारी
'A' सर्टिफिकेट का मतलब क्या है?
किसी भी फिल्म की रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड एक प्रमाण पत्र या सर्टिफिकेट देता है। इससे यह तय होता है कि फिल्म को किस उम्र के दर्शक देख सकते हैं। 'A' सर्टिफिकेट' का मतलब होता है कि फिल्म सिर्फ वयस्काें के लिए है।