नुसरत भरूचा ने इसलिए बदली अपने नाम की स्पेलिंग, खुद किया खुलासा
बॉलीवुड अभिनेत्री नुरसत भरूचा इन दिनों अपने नाम की स्पेलिंग को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, हाल ही में नुसरत ने अपने नाम की स्पेलिंग Nushrat Bharucha से बदलकर Nushrratt Bharuccha कर ली है। इसका खुलासा तब हुआ जब अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने नाम की स्पेलिंग को अपडेट किया। अब नुसरत ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इस बदलाव की वजह का भी खुलासा किया है।
नुसरत ने यह बताई नाम बदलने की वजह
नुसरत ने बताया कि ऐसा उन्होंने इसलिए नहीं किया क्योंकि उनकी जिंदगी अच्छी है और वह इसे पहले से और बेहतर बनाना चाहती हैं। 35 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि इस पर लंबे समय से सलाह लेना चाह रही थी। नुसरत ने कहा कि वह अंकशास्त्र में बहुत विश्वास करती हैं। कुछ वक्त पहले ही उन्होंने एक पेशेवर अंकशास्त्री से मुलाकात की थी। जिनकी सलाह पर अब अपने नाम की स्पेलिंग बदलने का फैसला लिया है।
अंकशास्त्री ने समझाई थी नुसरत की कई बातें
'ड्रीम गर्ल' अभिनेत्री ने कहा, "मैं ब्रह्मांड और उसकी ऊर्जा में बहुत विश्वास करती हूं। मैं एक अंकशास्त्री से मिली जिन्होंने मुझे मेरे नाम की स्पेलिंग की क्षमता के बारे में काफी कुछ समझाया, इसके बाद ही मैंने यह फैसला लिया।"
ये सितारे भी बदल चुके हैं अपने नाम की स्पेलिंग
गौरतलब है कि नुसरत बॉलीवुड की पहली ऐसी अदाकारा नहीं है जिन्होंने अंकशास्त्री के कहने पर अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किए हैं। उनसे पहले आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), राजकुमार राव (Rajkummar Rao), करिश्मा कपूर, (Karisma Kapoor), तुषार कपूर, (Tusshar Kapoor), अजय देवगन (Ajay Devgn), रितेश देशमुख (Ritiesh Deshmukh) और गौहर खान (Gauahar Khan) जैसे सितारों ने भी अपने नाम की स्पेलिंग बदल दी है।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं नुसरत
नुसरत भरूचा के फिल्मी करियर की बात करें तो जल्द ही उन्हें हंसल मेहता की अगली फिल्म 'छलांग' में देखा जाने वाला है। यह फिल्म 13 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह 'हुड़दंग' और विशाल फूरिया की 'छोरी' में भी दिखेंगी। जबकि हाल ही में खबर आई है कि लव रंजन एक साइलेंट फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने नुसरत को फाइनल कर लिया है। इस फिल्म में नोरा फतेही भी दिखेंगी।